पटनाः भारत सरकार का ऑपरेशन गंगा (Indian Government Operation Ganga) के तहत युद्ध में फंसे छात्रों को यूक्रेन (Russia Ukraine War) से लगातार वापस लाया जा रहा है. अब तक हजारों छात्र वतन वापसी कर चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को मोतिहारी की रहने वाली वैष्णवी भी पहुंची. उसे लेने पटना एयरपोर्ट पर उनके परिजन पहुंचे थे. वैष्णवी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास छात्रों की मदद नहीं कर पा रही है. इतना कहते ही वह रोने लगी. कहा कि पोलैंड तक आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी की जंग : जानें बार्डर पर वे कौन हैं जो भूखों को दे रहे हैं जिंदगी
वैष्णवी कुमारी ने बताया कि हम जिस अपार्टमेंट में रह रहे थे, वहां पर किसी तरह बंकर में रहकर हम लोगों ने 2 दिन गुजारा. उसके बाद जैसे-तैसे पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे. वहां के हालात और खराब हैं. यह कहते-कहते वैष्णवी रोने लगी. कमोबेश वैसे ही हालात चांदनी कुमारी के भी थे. पटना की रहने वाली चांदनी के पति वहां पर प्राइवेट जॉब करते हैं. पूरे बच्चों के साथ वह यूक्रेन के कीव में ही रहते थे. उन्होंने कहा कि कीव का हाल बद से बदतर है. किसी तरह हम लोग वहां से जान बचाकर पोलैंड बॉर्डर पहुंचे. उसके बाद ही भारतीय दूतावास का सहयोग मिला. हमारे बच्चे काफी डरे सहमे थे. रात रात भर हम लोग सो नहीं पाते थे.