बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जारी नहीं किया अमीन पद का रिजल्ट, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन - सर्वेयर अमीन और कानूनगो

छात्रों का आरोप है कि कोर्ट की ओर से नियुक्ति पर स्टे हटा लिया गया. लेकिन फिर भी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग रिजल्ट प्रकाशन करने में आनाकानी कर रही है.

revenue and land reforms
revenue and land reforms

By

Published : Dec 24, 2019, 9:18 PM IST

पटना:राजधानी में पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्रों ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से सर्वेयर अमीन और कानूनगो पद पर बहाली में देरी करने के विरोध में प्रदर्शन किया है. छात्रों का आरोप है विभाग ने सर्वेयर अमीन पद के लिए कॉउंसलिंग तो कर लिया, लेकिन 6 महीने बाद भी अंतिम रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया है. जबकि कोर्ट ने नियुक्ति को लेकर हरी झंडी दे दी है.

छात्रों ने किया नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन
दरअसल, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से मार्च 2019 में ही संविदा के आधार पर विशेष सर्वेयर अमीन और कानूनगो बहाली को लेकर आवेदन आमंत्रित किया गया. इसमें कुल 55 सौ सीटों के लिए नियुक्ति की जानी थी. जिसको लेकर विभाग की ओर से 14 जून से 1 जुलाई तक छात्रों की कॉउंसलिंग की गई और उम्मीदवार का चयन भी कर लिया. लेकिन अंतिम रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नहीं जारी किया अंतिम रिजल्ट

निजी संस्थानों को नहीं मिला था मौका
विभाग की ओर से आयोजित परीक्षा में बिहार के सभी जिलों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया था. लेकिन इसमें प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थान को योग्य नहीं माना गया था, जिस वजह से उन्हें मौका नहीं मिला.

गुस्साए छात्रों का प्रदर्शन

कोर्ट ने नियुक्ति पर दिया था स्टे आर्डर
प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थान के छात्रों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने तब पद पर छात्रों की नियुक्ति करने पर रोक लगा दी थी. लेकिन हाई कोर्ट ने अब नियुक्ति पर लगे रोक को हटा दिया है. छात्रों का आरोप है कि अब विभाग के लोग रिजल्ट प्रकाशित करने में आनाकानी कर रहे हैं. जिसके बाद से आक्रोशित छात्र कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details