बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Students Protest In Patna : जेडी विमेंस काॅलेज के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, पाटलिपुत्र विवि पर भ्रष्टाचार का आरोप - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को जेडी विंमेस काॅलेज में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक (Syndicate meeting of Patliputra University) चल रही थी. तभी काॅलेज के बाहर विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और विवि प्रशासन पर भ्रष्टाचार और उगाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे. मजबूरन पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में छात्रों का विरोध प्रदर्शन
पटना में छात्रों का विरोध प्रदर्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2023, 5:19 PM IST

जेडी विमेंस काॅलेज के बाहर प्रदर्शन

पटना : जेडी विमेंस काॅलेज पटना के बाहर गुरुवार को छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इंडिया गठबंधन से जुड़े राजनीतिक दलों के तमाम छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर भ्रष्टाचार और पैसे की उगाही का आरोप लगाते हुए सिंडिकेट की बैठक के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी सिंडिकेट की बैठक के विरोध में थी, लेकिन उनका मुद्दा था कि विश्वविद्यालय मुख्यालय को पटना से बाहर शिफ्ट नहीं किया जाए. गौरतलब है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के हेड ऑफिस को बख्तियारपुर शिफ्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : लेट सेशन को नियमित करने की मांग.. पटना में सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र

"पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को सरकार पटना से बाहर बख्तियारपुर ले जाना चाह रही है और उसके विरोध में ही हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. हम लोग नहीं चाहते हैं कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का कार्यालय पटना शहर से बाहर जाए. हम लोग लगातार इस मांग को लेकर राज्यपाल तक को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन सरकार हमारी बात को नहीं सुन रही है."- मोनालिसा, नेता, अभाविप

प्राचार्या पर लगाया घोटाले का आरोप : इधर इंडिया गठबंधन के राजनीतिक दलों के छात्र संगठन से जुड़ी कशिश यादव ने कहा कि"उनके कॉलेज की प्राचार्या सीता सिन्हा भ्रष्टाचारी हैं. कॉलेज में करोड़ों का घोटाला कर रही है और अपने रिलेटिव को कॉलेज में नौकरी दे रही है. विश्वविद्यालय प्रबंधन मौन है". वह बीडी कॉलेज की वह छात्रा है. कॉलेज और विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार का वह आज विरोध कर रही है. वहीं छात्र जदयू नेता प्रिंस कुमार ने कहा कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को बीजेपी के लोगों ने दलाली का अड्डा बना दिया हैं.

"विश्वविद्यालय प्रबंधन पैसा लेकर प्रभारी प्राचार्य नियुक्त कर रहा है और इन्हें पैसे की उगाही की खुलेआम छूट दे दी गई है. बालिका शिक्षा मुख्यमंत्री के आदेश पर निशुल्क है, लेकिन लड़कियों से भी फीस के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है. यही सब कारणों से जेडी विमेंस कॉलेज में आयोजित सिंडिकेट का विरोध कर रहे हैं." -प्रिंस कुमार, नेता, छात्र जदयू

छात्रों के प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए तैनात पुलिस बल

अटेंडेंस बनाने के लिए वसूली जा रही राशि : प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने कहा कि 3500 रुपये फीस की जगह 5000 वसूला जा रहा है और कॉलेज में कोई सुविधा नहीं है. वहीं दूसरी छात्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय की तरफ से कहा जा रहा है कि 70% आपका अटेंडेंस है और 75% आपका अटेंडेंस नहीं होगा तो परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. वह गोपालगंज में रहती हैं और गोपालगंज से आई हुई है. अटेंडेंस 75% पूरा करने के लिए लेकिन जब कॉलेज जाती है तो कहा जाता है कि प्रतिदिन के हिसाब से ₹100 दो अटेंडेंस बन जाएगा.

छात्र संगठनों के बीच बन गई थी झड़प की स्थिति : इधर जब प्रदर्शन कर रहे छात्रों में इंडिया गठबंधन से जुड़े छात्र संगठनों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों से धक्का मुक्की करनी शुरू कर दी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र भी विश्वविद्यालय प्रबंधन पर भ्रष्टाचार करने की बातें करते हुए विरोध कर रहे थे. वहीं इंडिया गठबंधन से जुड़े छात्र संगठन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रबंधन पर भाजपा के साथ मिलकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा रहे थे.

प्रदर्शनकारी छात्र को घसीटकर ले जाती पुलिस

पुलिस ने लाठी भांजकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा : छात्र संगठनों के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने लाठी भांजना शुरू कर दिया. एक-एक छात्र-छात्राओं को वहां से खदेड़ कर हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया. इससे नारेबाजी और तेज हो गई और प्रदर्शनकारी छात्र-छात्रा पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details