पटना: पटना जंक्शन के बाहर स्टेशन गोलंबर के पास ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन (एआईवाईएफ) ने निजी करण के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. मौके पर फेडरेशन के 25 से 30 की संख्या में छात्र मौजूद रहे.
निजीकरण के विरोध में छात्रों ने PM मोदी का पुतला फूंका, बोले- बढ़ रही बेरोजगारी - against privatization
ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के बैनर तले छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका. छात्रों ने निजीकरण का विरोध करते हुए पीएम मोदी का पुतला दहन किया. पढ़ें पूरा मामला...
पुतला दहन के बाद ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव रौशन कुमार ने कहा कि फेडरेशन के बिहार राज्य परिषद के आह्वान पर राज्य के सभी जिलों में रेलवे और एयरपोर्ट जैसे सरकारी उपक्रमों के निजीकरण के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतले दहन कार्यक्रम किया गया. उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि देश में जो तमाम सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है. निजीकरण किया जा रहा है, वह तुरंत बंद हो और जो वैकेंसी हैं उनपर बहाली की जाए.
'बढ़ रहा बिजली का बिल'
रौशन कुमार ने कहा कि बेरोजगारी काफी बढ़ गई है. ऐसे में सरकार रोजगार मुहैया कराए. राज्य के अंदर प्रीपेड इलेक्ट्रिक मीटर लगाने की जो प्रक्रिया चल रही है, उसे तुरंत रोका जाए क्योंकि उसका बिल बहुत आ रहा है. सरकार बिजली का दर कम करे. उन्होंने कहा कि इन्हीं सब मुद्दे की मांग पर राज्य में सोमवार के दिन ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन सड़कों पर उतरी है और प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर रही है.