बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद छात्रों में उबाल, सड़क जामकर आगजनी - मानव श्रृंखला बनाकर विरोध

विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्राओं का कहना है कि इस तरह की घटना आम हो गई है. हर शहर में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है. इस मामले में जब तक कार्रवाई नहीं होगी इसी तरह अपना विरोध जताते रहेंगे. वहीं, पीयू छात्रसंघ के अध्यक्ष ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की है.

patna
आगजनी कर छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन जारी

By

Published : Dec 13, 2019, 2:55 PM IST

पटना: राजधानी पटना की एक छात्रा के साथ चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद घटना के विरोध में पटना विश्वविद्यालय के स्टूडेंट सड़कों पर उतर गए हैं. पीयू के छात्रों ने कारगिल चौक को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. सभी प्रदर्शनकारियों ने इस मामले में न्याय की मांग की है.

कारगिल चौक पर पीयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कारगिल चौक जामकर यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. इसके साथ ही सड़कों पर आगजनी कर आरोपी को जल्द से जल्द सजा देने की मांग कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद
घटनास्थल पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. वहीं, मौके पर पहुंचे डीएसपी सुरेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि गैंगरेप के विरोध में छात्र-छात्राएं आक्रोशित होकर कारगिल चौक पर पहुंचे हैं. पुलिस की तरफ से समझाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बावजूद इसके प्रदर्शनकारी छात्र लगातार इंसाफ की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

मानव श्रृंखला बना कर विरोध जता रहे छात्र-छात्रा

ये भी पढ़ेंःपटना: 4 दोस्तों ने छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, हिरासत में 3 आरोपी

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष मनीष यादव ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत की. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में विश्वविद्यालय से लेकर स्थानीय प्रशासन को नहीं मालूम कि किस छात्र ने इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले में 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो विश्वविद्यालय अनिश्चितकालिन के लिए बंद रहेगा.

प्रदर्शनकारियों को समझाते पुलिस अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details