पटना :राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल स्थित ब्रजलाल प्रसाद कॉलेज गेट के सामने छात्रों ने जमकर ( Student Protest ) हंगामा किया. दरअसल इन दिनों पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) का स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. कॉलेज निर्धारित शुल्क 700 के बजाए 2100 रुपये ले रहा है. जिसको लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर परीक्षा शुल्क में वृद्धि वापस लिये जाने की मांग की.
इसे भी पढ़ें : LNMU के कुलपति को मिला पाटलिपुत्र विवि का अतिरिक्त प्रभार, राजभवन से जारी हुई अधिसूचना
मसौढ़ी स्थित ब्रजलाल प्रसाद कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक पार्ट- 1 की परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. कॉलेज निर्धारित परीक्षा शुल्क 700 की बजाय 2100 रुपये ले रहा है. कोरोना काल में सरकार ने कई तरह की चीजों का शुल्क माफ किया है. वहीं ब्रजलाल प्रसाद कॉलेज निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसा ले रहा है. कॉलेज प्रशासन की मनमानी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.