बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तय फीस से ज्यादा परीक्षा शुल्क लिये जाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज पर मनमानी का आरोप - पटना में परीक्षा शुल्क में वृद्धि के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन

राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित ब्रजलाल कॉलेज में स्नातक पार्ट-1 की परीक्षा फॉर्म में निर्धारित शुल्क से ज्यादा लिये जाने के खिलाफ छात्रों ने मंगलवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है.

मसौढ़ी में छात्रों का प्रदर्शन
मसौढ़ी में छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 28, 2021, 11:30 AM IST

पटना :राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल स्थित ब्रजलाल प्रसाद कॉलेज गेट के सामने छात्रों ने जमकर ( Student Protest ) हंगामा किया. दरअसल इन दिनों पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) का स्नातक प्रथम खंड का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. कॉलेज निर्धारित शुल्क 700 के बजाए 2100 रुपये ले रहा है. जिसको लेकर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर परीक्षा शुल्क में वृद्धि वापस लिये जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें : LNMU के कुलपति को मिला पाटलिपुत्र विवि का अतिरिक्त प्रभार, राजभवन से जारी हुई अधिसूचना

मसौढ़ी स्थित ब्रजलाल प्रसाद कॉलेज गेट के सामने प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातक पार्ट- 1 की परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा है. कॉलेज निर्धारित परीक्षा शुल्क 700 की बजाय 2100 रुपये ले रहा है. कोरोना काल में सरकार ने कई तरह की चीजों का शुल्क माफ किया है. वहीं ब्रजलाल प्रसाद कॉलेज निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसा ले रहा है. कॉलेज प्रशासन की मनमानी के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.

देखें वीडियो

वहीं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर बाततीच में बताया कि आपके माध्यम से ज्यादा फीस वलूसी की सूचना मिली है. विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 700 रुपये ही शुल्क निर्धारण किया है. इससे ज्यादा लेने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : कर्मचारी के बकाया वेतन को लेकर पाटलिपुत्र विवि के VC हाईकोर्ट में तलब

वहीं इस मामले पर कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल ने बताया कि यह कॉलेज वितरहित शिक्षण संस्थान हैं. सरकार द्वारा कोई अनुदान हमें नहीं मिलता है. ऐसे में यूनिवर्सिटी द्वारा तय परीक्षा शुल्क के अलावा मेंटेनेंस चार्ज जोड़ कर लिया जा रहा है ताकि कॉलेज सही ढ़ंग से चल सके. हम सभी वितरहित शिक्षक वर्षों से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details