बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः अंक पत्र नहीं मिलने से नाराज इंटर पास छात्रों ने बिहार बोर्ड ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन - bihar board office

हंगामा कर रहे छात्रों ने आनंद किशोर से मिलने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी पदाधिकारी ने इनकी समस्या नहीं सुनी. छात्रों ने कहा कि अंक प्रमाण पत्र, प्रोविजनल और औपबंधिक प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हम लोगों का भविष्य खराब हो रहा है.

नाराज छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Sep 18, 2019, 5:28 PM IST

पटनाःसुपौल से आए छात्रों ने राजधानी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इनका आरोप था कि इंटर पास छात्रों के अंक प्रमाण पत्र, प्रोविजनल और औपबंधिक प्रमाण पत्र बोर्ड की ओर से विद्यालय को जारी नहीं किया गया है. जिससे हमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.

विद्यालय की ओर से दिया गया अंकपत्र

बोर्ड ऑफिस का चक्कर काटने को मजबूर छात्र
विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने आनंद किशोर के दफ्तर के सामने नारेबाजी की. बताया जाता है कि बारहवीं पास होने वाले छात्रों को अभी तक अंक प्रमाण पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र नहीं मिला है. जबकि स्कूल की ओर से छात्रों को बोर्ड ऑफिस की ओर से जारी किया गया प्रमाण पत्र दिया गया है. जिसे लेकर छात्र बोर्ड ऑफिस का चक्कर काटने को मजबूर हैं. छात्रों ने बताया कि कई दिनों से चक्कर काटने के बाद भी परेशानियों का हल नहीं निकला. इससे तंग आकर हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

अंक पत्र नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन

हंगामा कर रहे छात्रों ने आनंद किशोर से मिलने का प्रयास किया, लेकिन किसी भी पदाधिकारी ने इनकी समस्या नहीं सुनी. छात्रों ने कहा कि अंक प्रमाण पत्र, प्रोविजनल और औपबंधिक प्रमाण पत्र नहीं मिलने से हम लोगों का भविष्य खराब हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details