पटना: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के छात्रों ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. छात्र वर्ष 2018-2020 के बीएड छात्रों की परीक्षा लेने की मांग कर रहे थे.
बीएड की परीक्षा कराने के लिए छात्रों ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - एआईएसएफ
वर्ष 2018-20 के बीएड छात्रों की परीक्षा लेने की मांग को लेकर एआईएसएफ के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. मांग नहीं माने जाने पर छात्रों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
![बीएड की परीक्षा कराने के लिए छात्रों ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर किया प्रदर्शन Student protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9690163-298-9690163-1606532532715.jpg)
प्रदर्शन कर रहे एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा "राजभवन ने निर्देश दिया था कि जो भी परीक्षा लंबित है उनकी तिथि घोषित कर परीक्षा ली जाए. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय राजभवन के आदेश को भी नहीं मान रखा. जब राजभवन के निर्देश का पालन नहीं होता तो किसी के कहने से क्या होगा?"
"हम अपने प्रदर्शन के माध्यम से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हैं कि अगर जल्द से जल्द परीक्षा नहीं ली गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी शुरुआत हो चुकी है और आने वाले समय में अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, राजभवन और बिहार सरकार की होगी." सुशील कुमार, राष्ट्रीय सचिव, एआईएसएफ