पटना (बख्तियारपुर):राम लखन सिंह यादव कॉलेज में इंटरमीडिएट में ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन एडमिशन में अन्य कॉलेजों की अपेक्षा अधिक रुपये लेने का मामला सामने आया है. इसके विरोध में छात्रों ने कॉलेज परिसर में मुख्य गेट पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया.
बख्तियारपुर: इंटर के एडमिशन में अधिक रुपये लिए जाने के विरोध में छात्रों ने दिया धरना - बख्तियारपुर कॉलेज में छात्रों ने दिया धरना
बख्तियारपुर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में इंटर में एडमिशन के लिए अधिक रुपये लिए जाने के विरोध में छात्रों ने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
अधिक पैसा लेने का आरोप
इस संदर्भ में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बख्तियारपुर के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में इंटर के नामांकन में छात्रों से अन्य कॉलेज की अपेक्षा अधिक पैसा लिया जा रहा है. पूर्व में छात्राओं से रुपये नहीं लेने का आदेश जारी किया गया था.
धरना पर बैठे छात्र
छात्रों ने कहा कि आदेश की अवहेलना करते हुए कॉलेज प्रशासन छात्राओं से भी रुपये वसूल रहे हैं. इसकी शिकायत डीएम को करने के बावजूद भी आज तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है. जिसके बाद हमलोग कॉलेज प्रांगण में धरना पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हम सभी छात्र धरना पर ही रहेंगे.