पटना (बख्तियारपुर):नुनुवती जगदेव सिंह महाविद्यालय में इंटर के नामांकन में अन्य कॉलेजों की अपेक्षा अधिक रुपये लिए जाने के विरोध में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान छात्रों ने एनएच 31 सड़क को जाम कर दिया. जिसकी वजह से करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रही.
बख्तियारपुर: इंटर के नामांकन में अधिक रुपये लिए जाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन - बख्तियारपुर नुनुवती कॉलेज में प्रदर्शन
बख्तियारपुर के कॉलेजों में इंटर के नामांकन में अधिक रुपये लिए जाने के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने कई घंटों तक सड़क जाम कर रखा.
मौके पर पहुंची पुलिस
मामले की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने सड़क जाम को हटाया. इस संदर्भ में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बख्तियारपुर के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय और नुनुवती जगदेव सिंह महाविद्यालय में बिहार सरकार के सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
क्या कहते हैं छात्र
छात्रों ने कहा कि अन्य कॉलेज की अपेक्षा यहां अधिक पैसा लिया जा रहा है. इंटर के एडमिशन में आरएलएसवाई कॉलेज में 3500 रुपये और नुनुवती कॉलेज में 4500 रुपये तक वसूला जा रहा है.