बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: एक साल में पूरा नहीं हो पाया कोर्स, छात्रों ने निजी कोचिंग संस्थान पर किया जमकर हंगामा - Competitive examinations

पटना के निजी कोचिंग संस्थान में छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए फीस वापसी की मांग की है. छात्रों का आरोप है कि कोचिंग संस्थान ने टारगेट कोर्स की बात कह एडमिशन लिया था. लेकिन हमारा कोर्स पूरा नहीं हो पाया है.

हंगामा करते छात्र

By

Published : Nov 6, 2019, 6:02 PM IST

पटना:राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में एक निजी कोचिंग संस्थान के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे कोचिंग के छात्रों का आरोप है कि कोचिंग संस्थान छात्र-छात्राओं को टारगेट बैच के नाम पर एडमिशन लेता है लेकिन कोर्स पूरा नहीं हो पाया है. हंगामा कर रहे छात्रों ने संस्थान में पुराने शिक्षकों की बहाली और अपने जमा पैसे लौटाने की भी मांग की है.

दरअसल, पटना के बोरिंग रोड इलाके का ये निजी कोचिंग संस्थान प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाता है. यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कोचिंग संस्थान में लगे बैनर और पोस्टरों को फाड़ दिया और जमकर नारेबाजी की.

हंगामा करते छात्र

कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि इस कोचिंग संस्थान ने छात्र-छात्राओं को टारगेट कोर्स कराने के नाम पर एडमिशन लिया था. यहां सप्ताह भर शिक्षकों को बदल दिया जाता है.

क्या बोली छात्रा

अंधेरे में भविष्य- छात्र
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि वह लोग अपना भविष्य बनाने के लिए इस कोचिंग संस्थान में आए हैं. उन्होंने अपने भविष्य निर्माण को लेकर इस कोचिंग संस्थान के टारगेट बैच को चुना क्योंकि इस कोचिंग संस्थान ने उन्हें एक साल में कोर्स कम्प्लीट होने की बाते कही थी. छात्रों का आरोप है कि लगातार इस कोचिंग संस्थान द्वारा शिक्षको को बदले जाने के कारण उनका कोर्स अधूरा रह जा रहा है. इस कारण उन्हें काफी समस्या आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details