पटना:राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना क्षेत्र में एक निजी कोचिंग संस्थान के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे कोचिंग के छात्रों का आरोप है कि कोचिंग संस्थान छात्र-छात्राओं को टारगेट बैच के नाम पर एडमिशन लेता है लेकिन कोर्स पूरा नहीं हो पाया है. हंगामा कर रहे छात्रों ने संस्थान में पुराने शिक्षकों की बहाली और अपने जमा पैसे लौटाने की भी मांग की है.
दरअसल, पटना के बोरिंग रोड इलाके का ये निजी कोचिंग संस्थान प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाता है. यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने बुधवार को जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कोचिंग संस्थान में लगे बैनर और पोस्टरों को फाड़ दिया और जमकर नारेबाजी की.
कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि इस कोचिंग संस्थान ने छात्र-छात्राओं को टारगेट कोर्स कराने के नाम पर एडमिशन लिया था. यहां सप्ताह भर शिक्षकों को बदल दिया जाता है.
अंधेरे में भविष्य- छात्र
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि वह लोग अपना भविष्य बनाने के लिए इस कोचिंग संस्थान में आए हैं. उन्होंने अपने भविष्य निर्माण को लेकर इस कोचिंग संस्थान के टारगेट बैच को चुना क्योंकि इस कोचिंग संस्थान ने उन्हें एक साल में कोर्स कम्प्लीट होने की बाते कही थी. छात्रों का आरोप है कि लगातार इस कोचिंग संस्थान द्वारा शिक्षको को बदले जाने के कारण उनका कोर्स अधूरा रह जा रहा है. इस कारण उन्हें काफी समस्या आ रही है.