बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सर गणेश दत्त कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा - Ganesh Dutt College student protest

कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उनके लंबे करियर में फीस को लेकर कॉलेज में कभी बवाल नहीं हुआ. इस बार भी जो छात्र फीस को लेकर हंगामा कर रहे हैं, वो सिर्फ दिग्भ्रमित हुए हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है कि कॉलेज में छात्रों से किसी भी तरह की एक्स्ट्रा फीस ली जा रही है.

फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सर गणेश दत्त कॉलेज के छात्रों ने किया हंगामा

By

Published : Oct 18, 2019, 5:48 PM IST

पटना:राजधानी से सटे आरपीएस मोड़ के सर गणेश दत्त कॉलेज में छात्रों ने शुक्रवार को फीस बढ़ोतरी के खिलाफ जमकर हंगामा किया. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाया कि कॉलेज की तरफ से आये दिन किसी न किसी बात को लेकर फीस ली जाती है. चाहे वो सेंटअप टेस्ट हो या फिर प्रैक्टिकल का एक्जाम हो या फिर कॉलेज में इंटर या बैचलर के छात्रों का नामांकन. इन सभी मामले में तय फीस से 500 रुपये ज्यादा लिए जाते हैं.

इंटर और बीए के हैं छात्र
कॉलेज परिसर में हंगामा कर रहे छात्र इंटर और बीए के छात्र थे. इनका कहना है कि विश्वविद्यालय ने 650 रुपये के करीब फीस तय किया है. लेकिन कॉलेज की तरफ से 1200 के करीब फीस ली जा रही है. उनका कहना है कि जब इस बाबत प्रिंसिपल सुदर्शन शर्मा से बात की गई, तो वो कुछ भी साफ-साफ नहीं बताते. वो कहते हैं कि ये एफिलिएटेड कॉलेज है और यहां छात्रों से जो भी पैसे एक्स्ट्रा लिए जाते हैं. वो शिक्षकों द्वारा एक्जाम के समय गर्डिंग करने के एवज में लिए जाते हैं.

छात्र का बयान

कॉलेज में नहीं है पेयजल की भी व्यवस्था
वहीं, छात्रों का कहना है कि ये सरासर गलत है. ऐसा कोई भी प्रावधान किसी भी कॉलेज में नहीं है. उनका कहना है कि इस कॉलेज में सिर्फ फीस की वृद्धि होती है. सुविधाओं की नहीं. कॉलेज में न तो लाइब्रेरी है और न ही ढंग का लैब. यहां तक की कॉलेज में शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है.

'फीस को लेकर नहीं हुआ कभी हंगामा'
कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उनके लंबे करियर में फीस को लेकर कॉलेज में कभी बवाल नहीं हुआ. इस बार भी जो छात्र फीस को लेकर हंगामा कर रहे हैं, वो सिर्फ दिग्भ्रमित हुए हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है कि कॉलेज में छात्रों से किसी भी तरह की एक्स्ट्रा फीस ली जा रही है. यदि शिक्षकों को दिये जाने के लिए छात्रों से कुछ पैसा लिया गया है, तो उसे भी बात करके खत्म किया जा सकता है. फिलहाल छात्रों को समझाकर मामले को शांत करा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details