बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सदन की कार्यवाही देखने विधान परिषद पहुंची स्कूली छात्राएं, बोलीं- ये हमारे लिए एक बेहतरीन अनुभव - विधान परिषद

बिहार विधान परिषद में गुरुवार को बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने सदन की कार्यवाही लाइव देखी. छात्राओं ने बताया कि उन्हें कार्यवाही देखकर बहुत अच्छा लगा और उनके प्रैक्टिकल नॉलेज में इजाफा हुआ. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे लोकतंत्र के एक अहम भाग से रूबरू हो रहे हैं. यह बेहद खुशी की बात है.

Bihar Legislative Council
बिहार विधान परिषद

By

Published : Mar 18, 2021, 4:44 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषदमें गुरुवार को बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने सदन की कार्यवाही लाइव देखी. विधान परिषद की कार्यवाही का पहला हिस्सा शांतिपूर्ण रहा और बच्चियों के लिए यह बेहतरीन अनुभव साबित हुआ.

यह भी पढ़ें-'व्याकुल मत होइये' ने विपक्ष को दिया बैठे-बिठाए एक और मुद्दा, मंत्री जिवेश मिश्रा ने भी माना- हुई चूक

छात्राओं ने बताया कि उन्हें कार्यवाही देखकर बहुत अच्छा लगा और उनके प्रैक्टिकल नॉलेज में इजाफा हुआ. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि बच्चे हमारे लोकतंत्र के एक अहम भाग से रूबरू हो रहे हैं. यह बेहद खुशी की बात है.

देखें रिपोर्ट

लोगों की परेशानी दूर करने के लिए हुआ विचार
पटना के एक निजी स्कूल की छात्राओं ने कहा कि हमारे लिए यह एक बेहतरीन अनुभव है. हमेशा टीवी पर और अखबारों में इसकी चर्चा देखते और पढ़ते थे, लेकिन आज खुद पूरी कार्यवाही देखकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ. कुछ खास मुद्दों को लेकर जिस तरह से चर्चा हो रही थी उसे देखकर लगा है कि लोगों की परेशानी के निदान के लिए यहां पूरा विचार-विमर्श होता है. यह हमारे देश और लोकतंत्र के लिए अच्छी बात है.

शांतिपूर्ण तरीके से चली कार्यवाही
"विधान परिषद की कार्यवाही आज बच्चों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके से चली. इसका श्रेय बच्चों के साथ सदन के सदस्यों को भी जाता है. बच्चे यहां से काफी कुछ सीखकर जाएंगे और इससे उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि होगी और भविष्य की तैयारियों में मदद मिलेगी."- अवधेश नारायण सिंह, कार्यकारी सभापति

गौरतलब है कि गुरुवार को विधान परिषद की कार्यवाही में कई प्रश्नों के उत्तर हुए. सदन की कार्यवाही पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से चली, जिसके लिए बच्चों की उपस्थिति भी महत्वपूर्ण वजह मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details