पटना: पटना विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. ये कार्यक्रम जदयू विधान पार्षद रणबीर नंदन के अनीसाबाद स्थित आवास पर आयोजित की गई थी. इस मौके पर छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे. सदस्यता ग्रहण करने वालों में एबीवीपी के आकाश श्रीवास्तव, अल्पसंख्यक नेता अलकमा अली, छात्र जाप सुमन कुमार संजीव, आईसा के मनीष कुमार, अरविन्द कुमार सहित उनके सैकड़ों समर्थक शामिल थे.
कार्यक्रम के दौरान छात्र जदयू के प्रभारी विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड लांच कर मेधावी छात्रों को जीवन दान दिया है. अल्पसंख्यक छात्र -छात्राओं के लिए भी कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. पहले जहां अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का बजट 40 करोड़ हुआ करता था, अब मुख्यमंत्री के प्रयास से 800 करोड़ का बजट है जिससे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कई लाभकारी काम हो रहा है.