पटना: एक तरफ जहां पिछले साल से पूरा विश्व कोरोनाकी चपेट में है और इस महामारी से जूझ रहा है. वहीं दूसरी ओर राजधानी पटना से सटे बिहटा के अमहरा स्थित पटना आईआईटी कैंपस के छात्रों ने इस बार जॉब प्लेसमेंट में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाया है. यहां के छात्रों ने पिछले वर्ष की अपेक्षा 10% बेहतर रिजल्ट लाया है और उन्हें प्लेसमेंट में 10% ज्यादा जगह मिली है.
ये भी पढ़ें:कोरोना बेकाबू: रेमडेसिविर की बढ़ी डिमांड, कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर तैनात
यहां पर सबसे बेहतर पाने वाले एक छात्र को लगभग 52.50 लाख का पैकेज मिला है. आईआईटी पटना में कुल 109 कंपनियों ने इस बार हिस्सा लिया. जिसमें इस साल 45 नई कंपनियों ने छात्रों का चयन किया है.
इस बार आईआईटी पटना के 68 प्रतिशत छात्र का सलेक्शन हो चुका है. जिसमें से सबसे बेहतर कंप्यूटर संकाय में 98 प्रतिशत छात्र का प्लेसमेंट हुआ है. जिसके बाद आईआईटी प्रशासन के अलावा कैंपस के छात्र भी काफी खुश हैं. आईआईटी पटना कैंपस में अब तक 22 पॉजिटिव केस भी मिल चुके हैं. इसके बावजूद जॉब प्लेसमेंट में आईआईटी के छात्रों ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
जानकारी देते जॉब प्लेसमेंट अधिकारी ये भी पढ़ें:कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन : बिहार में RJD के 2 और माले के एक विधायक पर केस
"कोरोना को लेकर जहां एक तरफ पूरा देश प्रभावित है. इसके बावजूद भी आईआईटी के छात्रों ने जॉब प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड कायम किया है. यह काफी गर्व की बात है. जिस तरह से इस साल भी छात्रों ने जॉब प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड बनाया है और पटना आईआईटी का नाम रोशन किया है. इस साल सबसे ज्यादा पैकेज 52.50 लाख का रहा है. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने 43 लाख का पैकेज दिया है. प्लेसमेंट की प्रक्रिया मई महीने तक जारी रहेगी. अब तक 160 छात्रों का प्लेसमेंट विभिन्न कंपनियों में हो चुका है. कोरोना काल के दौरान भी हम सभी लोगों ने छात्रों को सेमिनार के जरिए या अन्य माध्यम के जरिए पढ़ाने का काम किया. जो आज अच्छा साबित होता दिख रहा है"- डॉ. कृपाशंकर, जॉब प्लेसमेंट अधिकारी