पटना: आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से मनोनीत 5 महाविद्यालयों के तकनीकी छात्र पिछले 4 दिनों से बिहार के अन्य जिलों से आकर गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर आमरण अनशन कर रहे हैं. तकनीकी छात्र संगठन के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि दोबारा परीक्षा ली जाए, जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके.
3 छात्रों की हालत खराब
छात्रों ने कहा कि राजकीय फॉर्मेसी संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी नहीं की गई है. इसी बात को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से नाराज छात्र धरना स्थल पर पिछले 4 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. छात्रों की मांग है कि फिर से परीक्षा ली जाए. वहीं अनशन पर बैठे 3 छात्रों की हालत काफी खराब हो गई है. जिसके बाद उन्हें पीएमसीएच ले जाया गया है.