बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीएन कॉलेज के कंप्यूटर लैब में सुविधाओं का अभाव, गुस्साए छात्रों ने किया प्रिंसिपल का घेराव - Students protest

छात्रों ने बीएन कॉलेज के गेट पर जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है कि मोटी फीस लेने के बावजूद भी उन्हें सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Aug 29, 2019, 5:23 PM IST

पटना: पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में गुरुवार को छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया. छात्रों का कहना है कि कॉलेज में कंप्यूटर लैब और अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. परेशान होकर बीएससी आईटी के छात्रों ने हंगामा किया. गुस्साए छात्रों ने मांग ना पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन

छात्र-छात्राओं की मानें तो पिछले कई महीनों से उनके कंप्यूटर लैब में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इसको लेकर उन्होंने कई बार प्रिंसिपल से शिकायत की. उन्होंने लिखित आवेदन दिया कि जल्द ही मरम्मत कराई जाए. बावजूद इसके कॉलेज प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया.

कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी
छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जमकर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि मोटी फीस लेने के बावजूद भी उन्हें सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही है. उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की. परेशान छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्राचार्य का घेराव किया. मामला बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया.

कॉलेज गेट जामकर किया हंगामा

प्रिंसिपल ने दिया इंतजाम करने का आश्वासन
बता दें कि बीएन कॉलेज के कंप्यूटर लैब में कई कंप्यूटर महीनों से खराब पड़े हैं. वहीं, कंप्यूटर लैब कराने वाले स्ट्रक्चर भी कई दिनों से गायब हैं. हालांकि, छात्रों के हो-हंगामा देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची हुई थी. वहीं, प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि जल्द ही लैब की मरम्मत कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details