पटना:यूक्रेन में फंसे बिहार के छात्र (Students of Bihar stuck in Ukraine) लगातार पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी पटना एयरपोर्ट पर विभिन्न विभागों से 117 बच्चे पहुंचे हैं. भारी संख्या में परिजन भी अपने बच्चों को लेने पहुंचे. एयरपोर्ट (Patna Airport) पर परिजन अपने बच्चों से मिलकर काफी भावुक नजर आए. पटना एयरपोर्ट पर कीव शहर में रहने वाले शिवहर के आतिफ अहमद ने कहा कि स्थिति बहुत खराब है, जिस मेडिकल कॉलेज में हम पढ़ते थे उस बिल्डिंग को भी बम से उड़ा दिया गया.
ये भी पढ़ें-मोदी ने यूक्रेन की स्थिति, भारतीयों की निकासी को लेकर एक और बैठक की अध्यक्षता की
किसी तरह हम लोग ट्रेन पकड़ कर पोलैंड के बॉर्डर तक पहुंचे हैं. वहां आने के बाद ही भारत सरकार का सहयोग हमें मिला है. भारतीय दूतावास ने हमें अच्छी मदद की है. निश्चित तौर पर इसको लेकर भारतीय दूतावास और भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं. वहीं, यूक्रेन से पहुंचे नालंदा के रहने वाले मोहम्मद कदाव अली ने बताया कि यात्रा काफी एडवेंचरस रहा है. किसी तरह हम लोग जान बचाकर यहां पहुंचे हैं. बॉर्डर के बाद भारतीय दूतावास की हमें काफी सहायता मिली है और इसको लेकर भारत सरकार को हम धन्यवाद देते हैं.