बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गिड़गिड़ाते रहे छात्र लेकिन नहीं हुई परीक्षा में एंट्री, EXAM में देर से पहुंचने की मिली सजा

इंटरमीडिएट की परीक्षा में देर से पहुंचने पर 4 छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए. नियम के अनुसार समय पर नहीं आने पर उन्हें गेट के बाहर ही रोक दिया गया.

परीक्षा से वंचित छात्र

By

Published : Feb 7, 2019, 2:52 PM IST

पटनाः बिहार इंटरमीडिएट के एग्जाम में परीक्षा केंद्र में एंट्री का समय 9:30 तक दिया गया है, इसके बाद एंट्री पर रोक के कड़े आदेश दिए गए हैं. मतलब साफ है कि परीक्षा केंद्र में समय से नहीं पहुंचने पर परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा.

बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन राजधानी पटना के बीएन कॉलेज में एग्जाम सेंटर पर 4 परीक्षार्थियों को परीक्षा देने पर रोक लगा दी गई. चारों युवक पटना जिला के बाढ़ से परीक्षा देने आ रहे थे. जिन्हें लेट होने पर नो एंट्री दिखा दिया गया. परीक्षार्थियों की मानें तो उनका कहना है कि वो समय पर यहां आ गए थे, लेकिन बस में10 मिनट लेट हो गई. इसलिए हम लोगों के इंट्री नहीं करने दिया गया.

9:20 तक ही मिलेगी एंट्री

बिहार बोर्ड के अनुसार परीक्षा केंद्र पर एंट्री का वक्त 9:30 बजे सुबह दिया गया है. हालांकि 9:20 तक एंट्री कर लेने के निर्देश है. वहीं परीक्षा केंद्र पर धारा 144 भी लागू की गई है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक केंद्र के आस-पास कोई नहीं रहेगा. परीक्षा केंद्र के आस-पास फोटो स्टेट की दुकानें नहीं रहेंगी.

परीक्षा केंद्र पर छात्र अंदर जाने की कोशिश करते हुए

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर का है निर्देश

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा में परीक्षा केंद्र पर 10 मिनट पूर्व यानी पूर्वाहन लिए 9:20 तक पहुंचना है. वहीं, अपराह्न 1:45 बजे से प्रारंभ होने वाली द्वितीय पाली की परीक्षा में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर अपराह्न 1:35 प्रवेश कर सकते हैं. सभी नोडल पदाधिकारियों को यही निर्देश दिया है कि परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व तक जो विद्यार्थी विद्यालय के गेट पर होंगे उन्हें ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details