कोटा/पटना :जिले में पढ़ने वाले बिहार के कोचिंग स्टूडेंट्स की घर वापसी का दौर जारी है. इसी क्रम में सोमवार सुबह बिहार के दरभंगा और मधुबनी जिलों के विद्यार्थी स्पेशल ट्रेन से घरों के लिए रवाना हुए. इस ट्रेन से 1215 विद्यार्थियों ने घरों के लिए प्रस्थान किया.
कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए संचालित इन विशेष ट्रेनों का बीच में कोई स्टॉपेज नहीं है. दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन 09823 का समय सुबह 11 बजे रवानगी का था. लेकिन ट्रेन करीब 1 घंटे देरी से कोटा से रवाना हुई. ये ट्रेन बयाना, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और प. दीनदयाल उपाध्याय नगर होती हुई दरभंगा जाएंगी.
करीब 4500 छात्र अपने घरों के लिए हुए रवाना
ये ट्रेन मंगलवार सुबह 6:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. जिला प्रशासन के अनुसार बिहार के कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए 6 मई तक नियमित ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. अब तक बिहार के लिए 4 ट्रेनें कोटा से रवाना हो चुकी है. इनमें करीब 4500 छात्र अपने घरों के लिए रवाना हुए.
पढ़ें :केरल से चलकर दानापुर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन, तमाम आला अधिकारी मौजूद
दूसरी तरफ, अधिक किराए की शिकायत पर भी कार्रवाई करते हुए, जिला प्रशासन ने अब कोचिंग एरिया से स्टेशन जाने के लिए मैजिक वाहनों को लगा दिया गया है. एक मैजिक वाहन में सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए 4 छात्रों को बैठाया जाएगा और उनका सामान भी रखा जाएगा. उन्हें महज 150 रुपए ही देने होंगे.