पटना:पटना के एक संस्थान से आईआईएम, एक्सएलआरआई, न्यायिक सेवा और बैंकिंग क्षेत्र में 50 से अधिक बच्चों का चयन किया गया है. चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (Chandragupt Institute Of Management Patna ) द्वारा ब्यूटीफुल माइंड (Beautiful Mind In Patna) और स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर (Students Guidance Center In Patna ) नाम से दो संस्थान चलाए जाते हैं. शहर के आसपास की झुग्गियों के बच्चों को उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षित करके समाज के विकास के लिए उन्हें आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है. मिशन बच्चों को तैयार करना और उनका पालन-पोषण करना है, जो बदले में राज्य के विकास में योगदान देंगे.
पढ़ें- ये है बिहार का 'विलेज ऑफ आईआईटीयंस', हर साल हर घर से IIT के लिए चुने जाते हैं छात्र
मुफ्त में बच्चों को शिक्षा: सीआईएमपी स्टूडेंट्स गाइडेंस सेंटर और ब्यूटीफुल माइंड नाम से दो विशेष संस्थान चलाता है. सेंटर ऑफ गाइडेंस में कमजोर वर्गों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है. वहीं ब्यूटीफुल माइंड में झुग्गी-झोपड़ियों के बच्चों को हाईटेक तरीके से मुफ्त पढ़ाया जाता है. बच्चों को मुफ्त नाश्ता भी दिया जाता है. इस परियोजना की शुरूआत चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट पटना द्वारा कराया गया है. यहां वीकर सेक्शन, स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को इस कदर तराशा जाता है कि वह अपने भविष्य की नींव को और मजबूत कर सके.
इंग्लिश बोलते हैं बच्चे: करीब 8 सालों से सीआईएमपी के द्वारा ब्यूटीफुल माइंड और गाइडेंस सेंटर को रन कराया जा रहा है. अ ब्यूटीफुल माइंड में पहली क्लास से लेकर 10वीं तक के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाती है. वहीं स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर में बच्चों को मुफ्त में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. अहम बात यह कि इन बच्चों को इसी संस्थान के फैकल्टी और छात्र पढ़ाते हैं. पढ़ाने के लिए शेड्यूल संस्थान प्रबंधन के द्वारा तय किया जाता है. यहां पर आने वाली फैकल्टी रश्मि बताती हैं कि शुरू में जब बच्चे यहां आते हैं तो उनमें झिझक होती थी लेकिन अब सभी फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं.
पढ़ाई की हाईटेक व्यवस्था:ब्यूटीफुल माइंड और स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर इन दोनों के छात्रों को संस्थान की तरफ से मुफ्त में हाईटेक सुविधा भी प्रदान की जाती है. इनके लिए विशेष क्लास रूम की व्यवस्था की गई है जो आधुनिक कंप्यूटर, प्रोजेक्टर और वाई-फाई तकनीक से लैश हैं. उद्देश्य यही है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे हर तरह से निपुण हो सकें. संस्थान की ओर से बच्चों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. पढ़ाई की सुविधा तो मुफ्त है ही साथ ही छोटे बच्चों को नाश्ता और दूध भी फ्री में दिया जाता है.
छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में कंपटीशन एग्जाम किया क्लियर :प्रोजेक्ट इंचार्ज और संस्थान के अधिकारी कुमुद कुमार कहते हैं कि इन दोनों प्रोजेक्ट को 2014 में शुरू किया गया था. उद्देश्य यही था कि बच्चों को सही तरीके से पढ़ाया जाए और उचित सुविधा प्रदान की जाए. पिछले 8 सालों में यहां से निकले हुए 50 से भी ज्यादा छात्र देश के विभिन्न आईआईएम, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट , ज्यूडिशियरी, बैंकिंग, रेलवे जैसी कंपटीशन एग्जाम को क्लियर कर चुके हैं.