बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन में शामिल होने छात्रों का जत्था चंपारण के रास्ते दिल्ली रवाना - The batch of students from Bihar left for Delhi

पटना के शहीद भगत सिंह चौक से गुरुवार को किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए एआईएसएफ और एआईवाईएफ के बैनर तले छात्रों का एक जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. छात्रों की ये यात्रा चंपारण के वृंदावन से शुरू होगी और दिल्ली किसान आंदोलन स्थल तक जाएगी.

किसान आंदोलन में शामिल होने छात्रो का जत्था चंपारण के रास्ते दिल्ली रवाना
किसान आंदोलन में शामिल होने छात्रो का जत्था चंपारण के रास्ते दिल्ली रवाना

By

Published : Jan 21, 2021, 7:14 PM IST

पटनाः दिल्ली में किसान आंदोलन कड़ाके की ठंड में भी जारी है. देश के विभिन्न किसान संगठनों और राजनीतिक दलों के समर्थन के बाद अब छात्र संगठन और युवाओं का भी समर्थन किसानों को मिलने लगा है.इस कड़ी में बिहार की राजधानी पटना से छात्रों का एक जत्था चंपारण के रास्ते दिल्ली रवाना हो गया है.

किसान आंदोलन में शामिल होने छात्रो का जत्था चंपारण के रास्ते दिल्ली रवाना

छात्रों का जत्था रवाना
मामले में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बताया कि पटना के शहीद भगत सिंह चौक से गुरुवार को एआईएसएफ और एआईवाईएफ के बैनर तले छात्रों का एक जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के किसान देश बचाने और आम जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. केंद्र सरकार किसानों की बात सुनने की बजाय कॉरपोरेट घराने के पक्ष में काम कर रही है. किसानों ने तय कर लिया है कि तीनों कृषि कानून की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं.

किसान आंदोलन में शामिल होने छात्रो का जत्था चंपारण के रास्ते दिल्ली रवाना

चंपारण से छात्रों की यात्रा
सैकड़ों की संख्या में गुरुवार को छात्र और नौजवान चंपारण के लिए रवाना हुए. गांधी जी ने चंपारण से दांडी यात्रा शुरू कर अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ने का काम किया था. उसी तर्ज पर हम लोग भी चंपारण के वृंदावन आश्रम से होते हुए दिल्ली कूच करेंगे. दिल्ली पहुंचकर किसान आंदोलन में शामिल होंगे. बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगे. जब तक किसान आंदोलन जारी रहेगा, तब तक छात्र और नौजवान किसानों के साथ खड़े रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details