पटना: ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. अब छात्र जूता मोजा पहनकर इंटरमीडिएट परीक्षा दे सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने निर्देश में कहा कि राज्य में वर्तमान समय में जारी शीतलहर के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है.
खबर का बड़ा असर
बता दें कि ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर चलाई थी कि नकल पर नकेल कसने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एक तरफ हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है और क्लास रूम में जैमर लगाए जा रहे हैं, इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय गेट पर ही परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी. इसके बावजूद परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.