बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरोगा बहाली मामला : CM से मिलने के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र में पहुंचीं महिला अभ्यर्थी - Exam Results

महिला दरोगा अभ्यर्थियों ने दरोगा बहाली प्रक्रिया में लगाया धांधली का आरोप, कहा केवल लड़कियों को ही मेरिट लिस्ट से बाहर किया गया है.

महिला दरोगा अभ्यर्थी

By

Published : Mar 28, 2019, 12:11 PM IST

पटना: दरोगा बहाली परीक्षा के परिणाम में हुई छटनी से महिला दरोगा अभ्यर्थी नाराज हो गई. छात्राओं ने मुख्यमंत्री से आयोग की शिकायत करने उनके आवास पहुंची. जहां सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें समझा बुझाकर उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र से हटाया.

महिला दरोगा अभ्यर्थी

महिला दरोगा अभ्यर्थियों का कहना था कि दरोगाबहाली का रिजल्ट 8 मार्च 2019 को घोषित किया गया था. जिसमें मात्र लड़कियों को ही मेरिट लिस्ट से बाहर किया गया है. बहाली में सिर्फ पुरुष को ही रखा गया है. जवाब मांगने के लिए हमलोगों ने आयोग का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हमारी बातें वहां नहीं सुनी गई. हमलोगों ने सचिवालय में भी अपनी आवाज पहुंचानी चाही, लेकिन वहां पर भी हमारी नहीं सुनी गई. इसलिए आज अंतिम उम्मीद लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आवास पर आए हुए हैं.

सुप्रीम कोर्ट तक जाने की कही बात

महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. हमें मुख्यमंत्री पर पूरी उम्मीद है कि वह हमारी बात जरूर सुनेंगे. यदि हमारी बात वह नहीं सुनते हैं तो हम सब अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details