पटना: मंगलवार को दानापुर रेलवे स्टेशन पर कोटा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को लाया गया. इसके बाद उन्हें संबंधित थाने क्षेत्र में उनके अभिभावक से लिखित आश्वासन लेने के बाद सभी को घर भेजा गया है. एयरपोर्ट थाना पर इसकी तैयारी पहले से कर ली गई थी. यहां पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कुर्सियां लगायी गई थी.
कोटा से आये छात्रों को भेजा गया घर, दानापुर में हुई थर्मल स्कैनिंग - दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे छात्र
लॉक डाउन के दौरान कोटा में फंसे कई छात्र मंगलवार को पटना पहुंचे. दानापुर रेलवे स्टेशन पर सभी की थर्मल स्कैनिंग की गई.
घर आकर खुश हैं छात्र
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रहने वाले दर्जनों छात्र को यहां लाया गया. जिसके बाद छात्रों को उनके अभिभावक को सौंप दिया गया. उससे पहले अभिभावक से लिखित आश्वासन लिया गया कि छात्र के स्वास्थ्य के बारे में जब भी जानकारी मांगी जाएगी, जिला प्रशासन को देना होगा. वहीं कोटा से आये छात्र अपने घर आकर काफी खुश हैं.
दानापुर में थर्मल स्कैनिंग
कोटा से पटना आई छात्रा नेहा कुमारी ने कहा कि कोटा में भी थर्मल स्कैनिंग की गई थी. फिर दानापुर में भी थर्मल स्कैनिंग की गई है. उन्होंने कहा कि आने में परेशानी तो हुई है, लेकिन घर आ गए हैं तो काफी खुश हैं.