बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना विवि में अब विदेशी छात्र भी करा सकते हैं एडमिशन, नामांकन की प्रक्रिया को सरल बनाने में जुटा प्रबंधन - पटना विश्वविद्यालय विदेशी छात्र

पटना विश्वविद्यालय में अब विभिन्न देशों के छात्र दिखेंगे. विदेशी छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया सरल करने पर कमेटी काम कर रही है.

Patna University
Patna University

By

Published : Feb 17, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 7:44 PM IST

पटना:प्रदेश में एकमात्र विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय ही है जिसे एसोसिएशन ऑफ कॉमन वेल्थ यूनिवर्सिटी का मेंबरशिप प्राप्त है. ऐसे में अब विश्वविद्यालय प्रबंधन ने विश्वविद्यालय को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाने के लिए पहल शुरू कर दी है. इस बाबत इंटरनेशनल सेल का गठन किया गया है और यह सेल काफी सक्रिय है.

ये भी पढ़ें:बिहार में 22 फरवरी को पेश होगा बजट, नगर विकास की योजनाओं पर सरकार का जोर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान
विश्वविद्यालय प्रबंधन का प्रयास है कि जिस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर पटना विश्वविद्यालय की पहचान है. उसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान मिले और इसको लेकर विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रति आकर्षित करने को लेकर कई प्रोग्राम तैयार किए जा रहे हैं.

कई प्रोग्राम किये जा रहे तैयार

"कुलपति द्वारा इंटरनेशनल सेल का गठन किया गया है. जिसके माध्यम से यह प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक विदेशी छात्र पटना विश्वविद्यालय के प्रति आकर्षित हो और यहां आकर दाखिला लें. इससे पटना विश्वविद्यालय का इंटरेक्शन ग्लोबल लेवल पर होगा. इंटरनेशनल सेल इस बात पर काम कर रहा है कि विदेशी छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया कैसे सरल की जाए और इनके लिए फीस स्ट्रक्चर क्या होगा. पटना विश्वविद्यालय को एसोसिएशन ऑफ कॉमन वेल्थ यूनिवर्सिटी का मेंबरशिप प्राप्त है. ऐसे में इंटरनेशनल सेल इस पर भी काम कर रहा है कि कैसे यहां के रिसर्चस, शिक्षक और छात्र अधिक से अधिक लाभान्वित हो"- डॉ. एनके झा, डीन, पटना विश्वविद्यालय

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान
ये भी पढ़ें: बक्सर:मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की अध्यक्षता में समन्वय और निगरानी समिति की बैठक"पटना विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों का नामांकन हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन लगा हुआ है और उन्होंने इंटरनेशनल सेल का गठन भी किया है. जो काफी सक्रिय है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय कैंपस में जहां पहले नूतन हॉस्टल था. वहां मल्टीस्टोरी इंटरनेशनल हॉस्टल बन रहा है. जहां विदेशी छात्र रहेंगे. हॉस्टल की एक यूनिट में एक बेडरूम, बाथरूम और किचन का कंपलीट सेट मौजूद होगा. विदेशी छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया सरल करने पर कमेटी काम कर रही है और रूल बनाया जा रहा है कि कितने विदेशी बच्चों का एक सत्र में नामांकन हो"- डॉ. गिरीश चंद्र चौधरी, कुलपति, पटना विश्वविद्यालय
जानकारी देते पटना विश्वविद्यालय के डीन

अधिकतम 2 छात्र का नामांकन
कुलपति ने बताया कि उनका प्रयास है कि शुरुआती दौर में एक देश से अधिकतम 2 छात्र का ही विश्वविद्यालय में नामांकन हो. उन्होंने कहा कि आगे इस बारे में और कुछ निर्णय लिया जाएगा तो उसकी जानकारी दी जाएगी.

Last Updated : Feb 17, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details