पटना:कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ठंड की परवाह किए बिना कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. छात्र अर्धनग्न होकर सड़क पर लेट गए. सड़क पर प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों का कहना था कि पूरे देश में किसान बदहाल है.
पटना: छात्रों ने कृषि कानून का अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
पटना में कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए. पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और कृषि कानून को वापस लेने की मांग की.
अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
केंद्र सरकार पहले से परेशान किसानों को और ज्यादा बदहाल करने की तैयारी कर रही है. छात्रों ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन से केंद्र सरकार को चेतावनी देना चाहते हैं कि उन्हें किसी भी तरह नया कृषि कानून वापस लेना होगा. उनका कहना है कि इससे पूंजीपतियों का कृषि में हस्तक्षेप बढ़ेगा.