बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: छात्रों ने बीएन कॉलेज के बाहर किया प्रदर्शन, कुलपति के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - छात्रों ने कुलपति से की मांग

छात्रों ने कहा कि बीते दिनों बिहार नेशनल कॉलेज में एनसीसी, स्पोर्ट्स और कल्चरल प्रोग्राम जैसी मुख्य सुविधाओं की मांग की गई थी. लेकिन ये मांग अब तक पूरी नहीं की गई है. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 14, 2019, 8:59 PM IST

पटना:पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज के बाहर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनकी कुलपति से मांग है कि यूनिवर्सिटी में एनसीसी, स्पोर्ट्स और कल्चरल प्रोग्राम जैसी मुख्य सुविधाएं दी जानी चाहिए.

यूनिवर्सिटी की मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

कॉलेज के गेट पर किया प्रदर्शन
आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के गेट पर कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि प्रदर्शन में कई छात्र संगठनों ने सैकड़ों की संख्या में पटना यूनिवर्सिटी गेट स्थित सीनेट हॉल में और सीनेट के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और कुलपति पर बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने का आरोप लगाया. छात्र संगठनों ने छात्र संघ चुनाव की मांग की है. लेकिन कुलपति छात्रों की मांग को लेकर मौन साधे हुए हैं.

छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्रों ने कुलपति से की मांग
साथ ही छात्रों ने कहा कि बीते दिनों बिहार नेशनल कॉलेज में एनसीसी, स्पोर्ट्स और कल्चरल प्रोग्राम जैसी मुख्य सुविधाओं की मांग की गई थी. लेकिन ये मांग अब तक पूरी नहीं की गई है. जिससे छात्रों का भविष्य अधर में लटकता नजर आ रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी होना चाहिए. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा है अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आने वाले समय में हम लोग एक बार फिर से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details