बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रों ने की MBBS की परीक्षा स्थगित कराने की मांग, कहा- कोरोना का है खतरा - mbbs exam

28 जुलाई से मेडिकल स्टूडेंट की परीक्षा होनी है. इसे लेकर छात्रों में आक्रोश है. उनका कहना है कि कोविड-19 के बीच परीक्षा कराना सुरक्षित नहीं है.

patna
patna

By

Published : Jun 25, 2020, 5:12 PM IST

पटना: राज्य में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी सभी मेडिकल स्टूडेंट की परीक्षा कराने वाली है. इसके तहत कुल 850 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. इसे लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. छात्रों का कहना है कि कोविड-19 के बीच परीक्षा कराना सुरक्षित नहीं है. इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात की और परीक्षा स्थगित कराने की मांग की.

नहीं हो रही सुनवाई
इस बारे में एनएमसीएच के छात्र दिलीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले को लेकर सभी छात्र कॉलेज प्रशासन के पास भी गए थे. लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ से इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मुलाकात की. लेकिन, उन्होंने छात्र के प्रतिनिधि मंडल को यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ये उनके विभाग का मामला नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से सवाल
छात्र दिलीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले में या तो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या फिर राज्य की शिक्षा विभाग ही कुछ निर्णय ले सकती है. छात्रों ने कहा कि अगर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे हमारा ख्याल नहीं रखेंगे तो फिर कौन रखेगा?

देखें पूरी रिपोर्ट

हॉस्टल में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी ने 28 जुलाई से मेडिकल स्टूडेंट की परीक्षा का ऐलान किया है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर छात्रों में डर का माहौल है. छात्र दिलीप सक्सेना ने बताया कि उनके ही साथ रहने वाले हॉस्टल के एक सीनियर छात्र कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. बावजूद इसके अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई भी सहायता नहीं पहुंचाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details