पटना: राज्य में आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी सभी मेडिकल स्टूडेंट की परीक्षा कराने वाली है. इसके तहत कुल 850 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. इसे लेकर छात्रों में आक्रोश देखा जा रहा है. छात्रों का कहना है कि कोविड-19 के बीच परीक्षा कराना सुरक्षित नहीं है. इस संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से मुलाकात की और परीक्षा स्थगित कराने की मांग की.
नहीं हो रही सुनवाई
इस बारे में एनएमसीएच के छात्र दिलीप सक्सेना ने बताया कि इस मामले को लेकर सभी छात्र कॉलेज प्रशासन के पास भी गए थे. लेकिन कॉलेज प्रशासन की तरफ से इस पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने मुलाकात की. लेकिन, उन्होंने छात्र के प्रतिनिधि मंडल को यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ये उनके विभाग का मामला नहीं है.