पटना:बिहार दारोगा परीक्षार्थियों ने बुधवार को डिप्टी सीएम सुशील मोदी के आवास का घेराव करने पहुंचे. आक्रोशित छात्र राजेन्द्र नगर के रोड नंबर 8 दीनदयाल पार्क के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, गुस्साए छात्र उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से मुलाकात करना चाहते थे. लेकिन, पुलिस-प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद वे आक्रोशित हो गए.
डिप्टी CM सुशील मोदी के आवास का घेराव करने पहुंचे छात्र, पुलिस ने रोका - CBI investigation of paper leak
परीक्षार्थियों का कहना है कि 22 दिसम्बर को हुए बिहार दारोगा परीक्षा में पर्चा लीक हुआ इस मसले पर वे सीबीआई जांच चाहते हैं, इसी के संबंध में सुशील मोदी से मिलने पहुंचे थे.
परीक्षार्थियों का कहना है कि 22 दिसम्बर को हुए बिहार दरोगा परीक्षा में पर्चा लीक हुआ इस मसले पर वे सीबीआई जांच चाहते हैं, इसी के संबंध में सुशील मोदी से मिलने पहुंचे थे. लेकिन, पुलिस ने उन्हें रोक दिया. गुस्साए छात्रों ने कहा कि दारोगा परीक्षा में हुई व्यापक धांधली को लेकर आगामी 4 फरवरी को पूरा बिहार का चक्का जाम रहेगा.
सरकार और विभाग से गुस्सा हैं छात्र
हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि पिछले दिसंबर को हुई दारोगा परीक्षा के पेपर लीक हुए थे. इस परीक्षा में जमकर धांधली हुई थी. बावजूद इसके विभाग और सरकार ने इस मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया. बता दें कि सुशील मोदी के आवास पहुंचने से पहले ही मौके पर मौजूद कदमकुआं थाना की टीम और डीएसपी सुरेश कुमार ने छात्रों को रोक दिया.