बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: डिमांड ड्राफ्ट के लिए परेशान हो रहे छात्र , बैंक बोले- डिजिटल पेमेंट लेना शुरू करें शिक्षण संस्थान - स्वाईप मशीन

छात्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट बनवाना परेशानी का सबब बन गया है. विश्वविद्यालय और तमाम शिक्षण संस्थानों को डिजिटल पेमेंट लेने की विकल्प बनाना चाहिए.

jmj

By

Published : Aug 24, 2019, 8:32 PM IST

पटना: राजधानी के दर्जनभर बैंक डिमांड ड्राफ्ट नहीं बना रहे हैं. जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने लिए छात्रों को डिमांड ड्राफ्ट की जरुरत होती है.

डिमांड ड्राफ्ट बनवाने में हो रही परेशानी

छात्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट बनवाना परेशानी का सबब बन गया है. जिले में एकमात्र इंडियन बैंक ही छात्रों का डिमांड ड्राफ्ट बना रहा है. जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्र लंबी कतार में लगकर डिमांड ड्राफ्ट बनवाने को मजबूर हैं. हालांकि इस भीड़ में कई छात्र डिमांड ड्राफ्ट बनवाने से वंचित भी रह जाते हैं.

डीडी बनवाने में छात्रों को हो रही परेशानी

फिलहाल राजधानी के हड़ताली मोड़ पर स्थित इंडियन बैंक छात्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट बनाने का काम करता है, जिसको लेकर बैंक ने सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक समय निर्धारित किया है.

हड़ताली मोड़ पर डीडी बनवाने आये छात्रों की भीड़

'डिजिटल पेमेंट का विकल्प दें शिक्षण संस्थान'

इंडियन बैंक के मैनेजर ने बताया कि नालंदा खुला विश्वविद्यालय और तमाम शिक्षण संस्थानों को डिजिटल पेमेंट लेने की व्यवस्था करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वाइप मशीन से भी छात्रों का पेमेंट लिया जा सकता है. जिससे कि छात्रों को पेमेंट करने में काफी सरलता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details