पटना: राजधानी के दर्जनभर बैंक डिमांड ड्राफ्ट नहीं बना रहे हैं. जिसके कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने लिए छात्रों को डिमांड ड्राफ्ट की जरुरत होती है.
डिमांड ड्राफ्ट बनवाने में हो रही परेशानी
छात्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट बनवाना परेशानी का सबब बन गया है. जिले में एकमात्र इंडियन बैंक ही छात्रों का डिमांड ड्राफ्ट बना रहा है. जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में छात्र लंबी कतार में लगकर डिमांड ड्राफ्ट बनवाने को मजबूर हैं. हालांकि इस भीड़ में कई छात्र डिमांड ड्राफ्ट बनवाने से वंचित भी रह जाते हैं.