पटनाःधनरुआ प्रखंड (Dhanarua Block) के प्राथमिक विद्यालय पनपुरा में बरसात आते ही छुट्टियां दे दी जाती है. कोरोना महामारी में एक लंबे अरसे के बाद स्कूल खुला. बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह देखती ही बन रहा था. लेकिन जब बच्चे स्कूल गए, तो देखा कि क्लास में पानी जमा है. बच्चों को बैठने में परेशानी होती, इसलिए हेडमास्टर ने छुट्टी दे दी. अब जब तक पानी सूख नहीं जाता, बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें- दरभंगा: बाढ़ के पानी में धराशायी हुआ स्कूल, निदेशक ने प्रशासन से की मदद की अपील
धनरुआ प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पनपुरा के हालात ऐसे हैं कि जब भी बारिश होती है, स्कूलों में पठन-पाठन बाधित हो जाता है. दरअसल जब भी बारिश होती है तो स्कूलों की सभी कक्षाओं में बारिश का पानी भर आता है. सभी कक्षाओं में जलजमाव हो जाने से बच्चों के लिए बैठने की जगह नहीं रहती है. ऐसे में मजबूरन बच्चों को छुट्टियां दे दी जाती हैं.