पटना(बाढ़):राजधानी केबख्तियारपुर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की ओर से इंटर के नामांकन में अधिक फीस लेने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में छात्रों ने एसडीएम सुमित कुमार से मिलकर मामले की लिखित शिकायत की है. छात्रों की शिकायत है कि बख्तियारपुर के राम लखन सिंह यादव महाविद्यालय में इंटर के नामांकन में 3300 रुपये लिये जा रहे हैं.
राम लखन सिंह यादव कॉलेज प्रशासन पर आरोप- 'नामांकन में छात्रों से हो रही अधिक फीस की मांग' - एसडीएम सुमित कुमार
राजधानी के बख्तियारपुर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज कॉलेज प्रशासन पर छात्रों ने कॉलेज प्रशासन की ओर से इंटर के नामांकन में अधिक फीस लेने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में अन्य कॉलेजों की अपेक्षा अधिक फीस ली जा रही है.
कॉलेज प्रशासन पर लगा आरोप
कार्रवाई करने का आश्वासन
वहीं, छात्राओं से 1800 रुपये लिये जा रहे हैं. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्राओं का नामांकन मुफ्त में करना है. जबकि इसके लिए पूर्व में ही आदेश भी जारी किया गया था. लेकिन इस कॉलेज में सभी स्टूडेंट्स से अन्य कॉलेजों की अपेक्षा अधिक फीस ली जा रही है. इस पूरे मामले की जानकारी छात्रों ने फोन कर पटना डीएम को भी दी है. जिसके बाद डीएम ने मामले पर कार्रवाई करने की बात कही है.
पूरा मामला
- राम लखन सिंह यादव कॉलेज में छात्रों ने किया जमकर प्रदर्शन
- कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अधिक फीस लिये जाने का लगाया आरोप
- एसडीएम सुमित कुमार से मिलकर मामले की लिखित शिकायत दी
- इंटर के नामांकन में छात्रों से 3300 और छात्राओं से लिए जा रहे 1800 रुपये
- पटना डीएम ने इस मामले को लेकर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन