पटनाः स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि एसटीइटी की परीक्षा 9 सितंबर से शुरू हो रही है और यह 23 सितंबर तक चलेगी. राज्य के विभिन्न जिलों में ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित की जा रही है और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से एसटीइटी अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में एडमिट कार्ड में त्रुटि के मामले को लेकर शुक्रवार के दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गेट पर काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे. अभ्यर्थियों की मांग है कि उनके एडमिट कार्ड में सुधार कराया जाए.
एडमिट कार्ड में त्रुटि
एसटीइटी अभ्यर्थी हितेश कुमार ने बताया कि वह बांका से पटना सिर्फ एडमिट कार्ड में सुधार करवाने के लिए पहुंचे हुए हैं. उन्होंने हिस्ट्री ऑनर्स विषय को लेकर फॉर्म भरा था एडमिट कार्ड हिंदी विषय का आया है. उन्होंने कहा कि वह इतनी दूर से पहुंचे हुए हैं और कोई भी बोर्ड ऑफिस का पदाधिकारी उनकी समस्याओं को सुनने नहीं आ रहा है. गार्ड कोरोना का हवाला देकर गेट पर ही रोक दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह अपना फॉर्म पूरी तरह से सही भरे थे, मगर एडमिट कार्ड गलत आया है.
वहीं एसटीइटी अभ्यर्थी आकाश कुमार ने कहा कि उनके एडमिट कार्ड में भी यही समस्या है. उन्होंने फिजिक्स के लिए फॉर्म भरा था, जबकि एडमिट कार्ड केमिस्ट्री का आया है. पेपर कोड 105 होना चाहिए तो एडमिट कार्ड में 106 आया है और वह इसे सुधार करवाने के लिए पहुंचे हुए हैं.
9 सितंबर से एसटीइटी की परीक्षा
एसटीइटी अभ्यर्थी विकी कुमार ने बताया कि उन्होंने दो पेपर के लिए फॉर्म भरा था और एडमिट कार्ड सिर्फ एक ही पेपर के लिए आया है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में वह दूसरे पेपर के लिए अपीयर नहीं हो पाएंगे. विकी ने कहा कि इसके साथ ही वह पटना जिले के हैं और उनका सेंटर मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ऑफिस के अधिकारी कोरोना का हवाला देकर अभ्यर्थियों से मुलाकात करने नहीं आ रहे हैं.
एडमिट कार्ड में त्रुटि आने से छात्र परेशान
अभ्यर्थी राजेश कुमार ने कहा कि उन्होंने अपना फोटो सही अप्लाई किया था और फॉर्म भरने वक्त सही फोटो दिया था. मगर एडमिट कार्ड में गलत फोटो आ गया है. फोटो उनकी जगह किसी और का लगा हुआ है ऐसी स्थिति में वह एग्जाम में अपीयर नहीं हो पाएंगे और अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए बोर्ड ऑफिस पहुंचे हुए हैं. मगर उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है.