बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां तेज, जल्द होगा तारीखों का ऐलान - Bihar news

छात्र संघ चुनाव की तैयारी में पीयू प्रशासन युद्ध स्तर पर जुट गया है. वहीं, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने बताया कि इस बार छात्र संघ चुनाव के जीतने के बाद छात्रों की समस्या पर बहुत काम किए गए हैं. छात्रों के लिए बस सेवा, लाइब्रेरी में सुविधा पर जोर दिया गया है.

student-union-elections-in-patna-university

By

Published : Aug 10, 2019, 11:32 PM IST

पटना:चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का, हर चुनाव में छात्र संघ की भूमिका अहम मानी जाती है. ऐसे में पटना विश्वविद्यालय, जिसे राजनीति की पाठशाला कही जाती है. वहां, छात्र संघ चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इन चुनावों की तारीखों का ऐलान बहुत जल्द ही होने जा रहा है. इसको लेकर पीयू कैंपस में विभिन्न छात्र संगठनों की सक्रियता बढ़ गई है. छात्र संघ ताबड़तोड़ कैंपेनिंग कर रहे हैं.

वहीं, पीयू कुलपति प्रोफेसर रासबिहारी की मानें तो 6 हफ्ते के अंदर छात्र संघ चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा. छात्र संघ चुनाव प्रत्येक 1 साल में संपन्न कराए जाते हैं. कुलपति ने कहा कि वर्तमान छात्रसंघ अच्छा काम कर रहा है. छात्रसंघ चुनाव छात्रों की समस्याओं पर काम करता है, जो जरूरी है.

प्रोफेसर रासबिहारी, कुलपति, पीयू
  • कुछ दिनों में होगा पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान.
  • पीयू कैंपस में विभिन्न छात्र संगठनों की सक्रियता बढ़ी.
  • आगामी 16 अगस्त को हो सकता है वर्तमान छात्रसंघ भंग.
  • 20 अगस्त से पीयू मे चल रहे नामाकंन कार्य की समाप्ति के बाद हो सकती है चुनाव की घोषणा.
    मोहित प्रकाश, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष

युद्ध स्तर पर तैयारियां
छात्र संघ चुनाव की तैयारी में पीयू प्रशासन युद्ध स्तर से जुट गया है, वहीं, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष मोहित प्रकाश ने बताया कि इस बार छात्र संघ चुनाव के जीतने के बाद छात्रों की समस्या पर बहुत काम किए गए हैं. छात्रों के लिए बस सेवा, लाइब्रेरी में सुविधा और पठन-पाठन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान के लिए वर्तमान छात्र संघ हमेशा तत्पर रहा है.

जानकारी देते पीयू कुलपति

इस बार भी जीत का दावा
वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा कि अगले चुनाव में भी पुरजोर तरीके से हमें जीत हासिल होगी और इस बार के किए गए कार्यों से सभी छात्रों में संतोष का माहौल है. मोहित प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन में हम सभी आगे बढेंगे. पीयू में मेंस की सुविधा कई वर्षों से बंद थी, जो हम लोगों ने चालू करवायी.आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में 5 मुख्य पदों पर चुनाव कराए जाते हैं, इसके अलावा 15 अन्य पद होते हैं.

वर्तमान में इनका कब्जा है

  • वर्तमान छात्र संघ में अध्यक्ष पद जदयू खेमे में हैं
  • महासचिव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेमे में हैं.
  • जबकी कांउसलर पद पर एक एआईएसएफ के खाते में है. अन्य जदयू.
  • अन्य तीन अहम पद छात्र जदयू के खाते में है,वहीं दो एबीवीपी के खाते में है.
  • कांउसलर पद पर एआईएसएफ का कब्जा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details