पटना: बिहार की राजधानी पटना में छात्रसंघ चुनाव की लहर शुरू है.पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Election In Patna university) के लिए 19 नवंबर को मतदान होगा. अभी नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. आज नामांकन सूची जारी कर दी जाएगी. एक तरफ जहां मैदान में खड़े होने वाले उम्मीदवार छात्रों के लिए किए गए वादे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करने की बात कह रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि वैसा उम्मीदवार जो उनके वादों को पूरा कर सकता है उसे ही वोट दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का ऐलान, 19 नवंबर को होगा मतदान
सात नवम्बर से शुरू है प्रक्रियाः 19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी. हालांकि इसे लेकर सात नवंबर से ही प्रक्रिया शुरू हो गई थी. 7, 9 और 10 नंबर को यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हॉल में नामांकन दर्ज कराने की तारीख थी. आज 11 नवंबर की शाम में फाइनल सूची को जारी कर दिया जाएगा. 12 नवंबर तक दावा आपत्ति किया जा सकता है. इसके बाद 14 नवंबर को पुनः फाइनल सूची जारी होगी. 17 नवंबर को प्रेसीडेंशियल डिबेट होगा और 19 नवंबर की सुबह आठ बजे से दिन में दो बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम चार बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. देर शाम रिजल्ट का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा. छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव व कोषाध्यक्ष के पदों पर चुनाव होंगे. वहीं हर एक हजार छात्र पर एक कॉलेज काउंसलर या फिर फैकेल्टी काउंसलर का भी चुनाव होना है. इस बार कॉलेज काउंसलर और फैकल्टी को मिलाकर 32 सीटों पर चुनाव होगा.
विभिन्न दलों के छात्र नेता दिखा रहे हैं दमः इस चुनाव में सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के छात्र अपना दम दिखा रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से जहां एनएसयूआई इस चुनाव में इस बार एआईएसएफ के साथ मैदान में उतरा है. वहीं बीजेपी का छात्र विंग एबीवीपी, छात्र राजद, जन अधिकार पार्टी, छात्र जदयू और एआईडीएसओ के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इन सभी दावेदारों का यह कहना है कि वह छात्रों की सुविधा और शिक्षा संबंधी जो भी परेशानी है, उसे दूर करने के वादे को लेकर मैदान में उतरे हैं. वहीं छात्रों का कहना है कि जो भी उम्मीदवार हमारे से किए गए वादों पर खरा उतरने की कूबत रखता है, उसे ही अपना वोट देंगे.
प्रेसिडेंट पद के लिए आठ दावेदारःपीयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आठ दावेदार मैदान में हैं. इनमें अभिलेख कुमार, आनंद मोहन, प्रगति राज, आदित्य रंजन, मानसी झा, दीपांकर प्रकाश, साकेत कुमार और शाश्वत शेखर अपनी दावेदारी को पेश कर रहे हैं. वहीं उपाध्यक्ष के लिए शबा कुतुब, मनीला फुले, विक्रमादित्य सिंह, प्रतिभा कुमारी, गजेंद्र कुमार हिमांशु, मीर सरफराज अली, बसंत कुमार यादव और विवेक कुमार ज्योति मैदान में हैं.
दूर करेंगे छात्रों की परेशानीःएनएसयूआई की संयुक्त उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष के पद पर अपनी दावेदारी ठोक रही मानसी झा कहती हैं, हमारे विश्वविद्यालय में 24 घंटे लाइब्रेरी की जो सेवाएं हैं, उसे शुरू कराना है. इसके अलावा मेडिकल सेवाएं हमारे विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में नहीं है. उसके लिए भी कार्य करना है. हमारे विश्वविद्यालय में जो प्रशासनिक व्यवस्था है उसे और बेहतर करना है. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक व्यवस्था में इतनी परेशानी होती है कि छात्र खुद को यहां पर सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं. वहीं छात्र राजद की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने वाले साकेत यादव कहते हैं. हम छात्रों के सभी वादों पर पूरा उतरने की खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. हमारी बड़ी मांगों में यह है कि मगध महिला कॉलेज के सामने फुट ओवर ब्रिज को बनाया जाए. इसके अलावा पटना विमेंस कॉलेज में फीस कम कराना हमारे एजेंडे में है. क्योंकि पटना विमेंस कॉलेज में फीस बहुत ज्यादा है. विश्वविद्यालय में शिक्षा संबंधित जो भी परेशानी हमारे छात्र भाइयों और बहनों को आती है. उन सभी के लिए मैं कार्य करूंगा। छात्राओं की सुरक्षा की तरफ हमारा विशेष ध्यान रहेगा.
"हम छात्रों के सभी वादों पर पूरा उतरने की खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. हमारी बड़ी मांगों में यह है कि मगध महिला कॉलेज के सामने फुट ओवर ब्रिज को बनाया जाए. इसके अलावा पटना विमेंस कॉलेज में फीस कम कराना हमारे एजेंडे में है" -साकेत यादव, अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, छात्र राजद