पटनाःआईबी द्वारा पटना में एक बार फिर से अग्निपथयोजना के नाम पर हिंसा और उपद्रव होने की आशंका जताई गई है. जिसको लेकर आईबी ने पटना पुलिस को अलर्ट (Patna Police Alert) किया है. दरअसल बिहार में केंद्र सरकार की सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्नीपथ योजना का विरोध अभी थमा नहीं है. इसे लेकर सूबे के छात्र और युवा संगठन ने 29 जून यानी कल बिहार विधानसभा के घेराव (Student Organisation Will Protest At Assembly) करने का ऐलान किया है. हालांकि विधानसभा में अभी मॉनसून सत्र चल रहा है. जहां युवा अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से अग्निपथ योजना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें-Agneepath Protest: संजय जायसवाल- रेणु देवी के बेतिया आवास पर तोड़फोड़ और हंगामा
छात्र संगठनों करेंगे विधानसभा का घेरावःजानकारी के मुताबिक अग्निपथ योजना के विरोध में आरवाईए, आइसा, छात्र राजद, एनएसयूआई डीवाईएफ़वाई, एआईएसएफ समेत अन्य छात्र संगठनों ने कल विधानसभा घेराव का निर्णय लिया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने इसी महीने सेना के भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लॉन्च की है. इसकी घोषणा के दूसरे ही दिन बिहार में प्रदर्शन शुरू हो गया बिहार के कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए. रेलवे और अन्य सार्वजनिक स्थलों की संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचाया गया. अभी भी छात्रों का आक्रोश पूरी तरह से थमा नहीं है.
पटना पुलिस पूरी तरह से चौकन्नाः आपको बता दें कि आईबी के अलर्ट के बाद पटना पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना है. पटना एसएसपी द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार सभी थानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. हालांकि पुलिस पहले की तरह ही कोई हिंसा नहीं होने की बात कह रही है. पुलिस के अनुसार चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है, संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. राजधानी पटना के तमाम विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों पर पुलिस की पैनी नजर है.
छात्रावास से मिला था बम बनाने का सामानः बता दें कि बीते 2 दिन पहले ही पुलिस ने पटना विश्वविद्यालय के सभी हॉस्टलों में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पटेल छात्रावास से बम बनाने का सामान भी मिला था. बम बनाने वाली सामग्री मिलने के बाद पटेल छात्रावास के 3 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं अब अग्नीपथ को लेकर अब आगे कोई विरोध ना हो इसके लिए सोशल मीडिया पर आर्थिक अपराध इकाई की यूनिट भी अपनी पूरी नजर बनाए हुए है.