पटना:राजधानी में हुए छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती किया. वहीं, इस कुर्की जब्ती में पहुंची पटना के शास्त्री नगर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जब तक कुश सरेंडर नहीं करेगा, पुलिस अपनी दबिश बनाए रखेगी. शनिवार को उसकी चल-अचल संपत्ति की कुर्की की गई है. साथ ही उसकी जमीन का भी मूल्यांकन कराया गया. इसके बाद उसकी नीलामी की जाएगी.
पटना: छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी के घर कुर्की जब्ती
पटना में होली के दिन हुए जेडीयू छात्र नेता कन्हैया कौशिक की हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त कुश कुमार के घर पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की. पुलिस ने घर के सारे सामानों को उठाकर बिहटा थाना लाया. साथ ही एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया.
कुश के घर कुर्की जब्ती
वही, पुलिस न्यायालय के आदेश पर शनिवार को कुश के घर कुर्की जब्ती करने पहुंची. पुलिस ने घर के सारे सामानों को उठाकर बिहटा थाना लाया. साथ ही एक चार पहिया वाहन को भी जब्त किया. पुलिस ने मुताबिक जब तक आरोपी अपने आप को सरेंडर नहीं करता. तब तक पुलिस उसकी जितने भी चल और अचल संपत्ति है, उसको न्यायालय के आदेश पर नीलाम करेगी.
पूरा मामला
बता दें कि पटना में एएन कॉलेज में पढ़ने वाले और जेडीयू छात्र संगठन के नेता कन्हैया कौशिक की होली के दिन उसके साथी कुश कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिससे पूरे पटना में इसको लेकर आंदोलन भी हुआ था. इसके बाद जेडीयू के सभी नेताओं ने हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, अभियुक्त कुश कुमार गोली मारने के बाद बिहटा स्थित अपने मकान में आकर छुपा था. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.