बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: '40 लाख दो नहीं तो..' पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण, WhatsApp कॉल से मांगे पैसे - बिहटा से शिक्षक के बेटे का अपहरण

Bihar News बिहार में अपराध का ग्राफ इस कदर बढ़ चुका है कि आए दिन हत्या लूट डकैती अपहरण का मामला अब प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. यहां तक कि अब शिक्षक के पुत्र को अपराधी निशाना बनाते दिख रहे हैं. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा थाने इलाके का है. बिहटा से शिक्षक के बेटे का अपहरण (Teacher Son Kidnapped In Patna) कर लिया गया है और फिरौती की मांग की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहटा से छात्र का अपहरण
बिहटा से छात्र का अपहरण

By

Published : Mar 17, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Mar 17, 2023, 2:54 PM IST

बिहटा से छात्र का अपहरण

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बिहटा में शिक्षक के इकलौते पुत्र का अज्ञात अपराधियों ने अपहरण (Student kidnapped from Bihta ) कर लिया. बेटे के व्हाट्सएप से ही अपराधियों ने शिक्षक से ₹40 लाख की फिरौती की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर जान मारने की धमकी भी दी है. इस घटना के बाद से परिवार में बेहत डरा-सहमा है. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित सह श्रीरामपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक के इकलौते पुत्र तुषार का अपहरण हो गया है.

ये भी पढ़ेंः पटना के पाटलिपुत्र से किडनैप कामेश राम सकुशल बरामद, पुलिस ने 6 किडनैपर्स को दबोचा

बेटे के व्हाट्सअप नंबर से बदमाशों ने भेजा मैसेजः बदमाशों ने तुषार कुमार के व्हाट्सएप से ही 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जिसके बाद पीड़ित पिता ने स्थानीय थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है. पीड़ित पिता राजकिशोर पंडित ने बताया कि कल शाम को तुषार कोचिंग से पढ़ कर घर वापस आया और घर के बाहर ही खेलने गया था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा, देर रात्रि तक हम सभी लोगों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया.

चालीस लाख की मांगी फिरौतीःपिता ने बताया कि इसी दौरान तुषार के व्हाट्सएप से अपराधियों के द्वारा ₹40लाख की फिरौती मांगी गई. यहां तक कि पुलिस में भी नहीं जाने की धमकी दी गई थी. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस को सूचाना दे दी है. पुलिस भी अपना काम कर रही है. बेटे के अपहरण के बाद परिवार वालों का बुरा हाल है. साथ ही सभी की अनहोनी की आशंका भी अंदर से सता रही है.

"कल शाम को तुषार कोचिंग से पढ़ कर घर वापस आया और घर के बाहर ही खेलने गया था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा, देर रात्रि तक हम सभी लोगों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. फिर तुषार के व्हाट्सएप से अपराधियों के द्वारा ₹40लाख की फिरौती मांगी गई. यहां तक कि पुलिस में भी नहीं जाने की धमकी दी गई थी" - राज किशोर पंडित, पिता


नंबर और लोकेशन के आधार पर जांच शुरूःइस बाबत थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें बताया गया कि उनके पुत्र तुषार कुमार का अपहरण हुआ है और 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस नंबर और लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पता लगाने में जुटी हुई है इसके अलावा क्षेत्र में नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है.

"कन्हौली गांव निवासी राज किशोर पंडित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. इसमें बताया गया कि उनके पुत्र तुषार कुमार का अपहरण हुआ है और 40 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. फिलहाल मामला दर्ज कर पुलिस नंबर और लोकेशन के आधार पर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है" - सनोवर खान, थानाध्यक्ष, बिहटा

Last Updated : Mar 17, 2023, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details