पटना:पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनावशांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शुक्रवार को मतदान के बाद देर शाम से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया शनिवार सुबह 4:30 बजे समाप्त हुई. इस चुनाव में छात्र जेडीयू का सेंट्रल पैनल के 5 पदों में 4 पदों पर कब्जा (Student JDU won four seats in PU student union election) हुआ. छात्र जेडीयू की ओर से अध्यक्ष पद पर आनंद मोहन, उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य, जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर संध्या कुमारी और कोषाध्यक्ष के पद पर रविकांत ने जीत दर्ज की. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से विपुल कुमार ने महासचिव के पद पर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ेंः PU छात्रसंघ चुनाव की काउंटिंग शुरू, रात 2 बजे तक आ जाएंगे फाइनल नतीजे
शांतिपूर्ण मतगणना संपन्नः पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव संपन्न हो गया. छात्र जेडीयू ने चार सीटों पर कब्जा जमाया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक सीट पर काबिज हुआ. वहीं एनएसयूआई और एआईएसएफ का गठबंधन, आइसा, छात्र राजद और जन अधिकार छात्र परिषद का इस छात्र संघ चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया. मतगणना पूरी होने के बाद सेंटर पैनल के जीते पांचों उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के कुलपति ने मतगणना केंद्र पर जीत का सर्टिफिकेट दिया और जीते उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की.
कुलपति ने विजयी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कीः विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी ने कहा कि छात्र संघ चुनाव में छिटपुट झड़प को छोड़ दें तो शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. वह सभी जीते हुए कैंडिडेट को बधाई देते हैं और उनसे अपील करेंगे कि जो कैंडिडेट हारे हैं, उनसे वह गले मिले. कुलपति ने छात्र संघ चुनाव सफलतापूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस बल की टीम को धन्यवाद दिया. इसके साथ ही कुलपति ने इस मौके पर विश्वविद्यालय छात्र संघ के सभी 14 कांस्टीट्यूएंसी के कॉलेज काउंसलर के जीते उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की.
लड़कियों के लिए बस सेवा निःशुल्क करना प्राथमिकता: छात्र संघ चुनाव में जीत के बाद आनंद मोहन ने कहा कि उनके लिए प्राथमिकता रहेगी कि विश्वविद्यालय की लड़कियों के लिए बस सेवा निशुल्क कराएं, ताकि कॉलेज आने में खर्च ना बढ़े. आनंद ने कहा कि उन्हें शुरू से पता था कि वह जीत रहे हैं. क्योंकि उन्होंने चुनाव में काफी मेहनत की थी और उनके मुद्दे सबसे मजबूत थे. इस चुनाव में उन्हें लड़कियों का काफी सपोर्ट मिला है और इसके पीछे श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योजनाओं को जाता है.
युवाओं के बीच बढ़ी युवाओं की स्वीकार्यताः आनंद मोहन ने कहा कि लड़कियों के लिए पीजी तक की शिक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फ्री की है और अन्य कई सारी योजनाएं हैं जो लड़कियों के लिए चल रही हैं. इस चुनाव में छात्र जेडीयू को बढ़त मिली है जो बता रहा है कि युवाओं के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्वीकार्यता अधिक है. उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्होंने जो कुछ भी वादे किए थे सभी को पूरा करने के लिए काम करेंगे. बॉयज हॉस्टल में सिक्योरिटी की पर्याप्त व्यवस्था हो इसके लिए काम करेंगे.
"विश्वविद्यालय की लड़कियों के लिए बस सेवा निशुल्क कराना मेरी प्राथमिकता होगी. मुझे शुरू से पता था कि मैं जीत रहा हूं. इस चुनाव में मुझे लड़कियों का काफी सपोर्ट मिला है और इसके पीछे श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के योजनाओं को जाता है"-आनंद मोहन, अध्यक्ष छात्र संघ