बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU छात्रसंघ चुनावः कोषाध्यक्ष रविकांत बोले..'छात्रों के मुद्दे पर करेंगे काम' - Ravikant defeated Vaibhav from ABVP

पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (Patna University Student Union Election) में कोषाध्यक्ष पद पर छात्र जेडीयू के रविकांत ने जीत दर्ज की. अपने नाम की घोषणा होने के बाद रविकांत ने कहा कि वह छात्रों के मुद्दों पर काम करेंगे. रविकांत ने एबीवीपी के वैभव कुमार को करीब 1000 मतों से चुनाव में मात दी.

छात्र जेडीयू के रविकांत बने कोषाध्यक्ष
छात्र जेडीयू के रविकांत बने कोषाध्यक्ष

By

Published : Nov 20, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 8:26 AM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में कोषाध्यक्ष के पद पर छात्र जेडीयू के उम्मीदवार रविकांत की जीत (Student JDU Ravikant became treasurer) हुई है. चुनाव में जीत मिलने के साथ ही रविकांत ने प्राथमिकता में छात्रहित के मुद्दे पर काम करने मंशा जताई. रविकांत ने अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी के कैंडिडेट वैभव कुमार को लगभग 1000 मतों से हराया है. रविकांत को जहां 4006 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी वैभव कुमार को 3042 मत प्राप्त हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः PU छात्र संघ चुनाव संपन्न: अध्यक्ष समेत चार पदों पर छात्र JDU का कब्जा, जेडीयू के आनंद मोहन बने अध्यक्ष, ABVP के खाते में महासचिव का पद

छात्र जेडीयू के रविकांत बने कोषाध्यक्ष

छात्रहित का मुद्दा ही होगी प्राथमिकता:छात्र संघ चुनाव में जीत के बाद छात्र संघ के नए कोषाध्यक्ष रविकांत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता विश्वविद्यालय में जमीनी स्तर से कार्य करने की रहेगी. जमीनी स्तर पर छात्रों की जो कुछ भी समस्याएं होंगी, उन पर वह काम करेंगे. चुनाव में उन्होंने जो कुछ वादे किए हैं, उसे पूरा करने के लिए काम करेंगे.

पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की मांग करेंगे तेजः रविकांत ने कहा कि छात्रहित के जो भी मुद्दे होंगे वह उनकी प्राथमिकता होगी. चाहे वह लाइब्रेरी का मुद्दा हो या पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने का मुद्दा. सभी मुद्दों पर वह काम करेंगे और विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की मांग को और तेज करेंगे.

छात्रों का शुक्रिया अदा किया:रविकांत ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों का शुक्रिया अदा करेंगे कि उन्हें 4000 से अधिक मत प्राप्त हुए हैं. लगभग 1000 वोट के मार्जिन से वह जीते हैं. इससे वह काफी खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के छात्रों का उन्हें इतना बड़ा समर्थन प्राप्त हुआ है और छात्र संघ चुनाव में वह कोषाध्यक्ष के पद पर विजयी हुए हैं.

"विश्वविद्यालय में जमीनी स्तर से कार्य करने की रहेगी. जमीनी स्तर पर छात्रों की जो कुछ भी समस्याएं होंगी, उन पर वह काम करेंगे. चाहे वह लाइब्रेरी का मुद्दा हो या पटना विश्वविद्यालय को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने का मुद्दा. सभी मुद्दों पर काम करेंगे"- रविकांत, कोषाध्यक्ष, छात्र जेडीयू

Last Updated : Nov 20, 2022, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details