बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: साइकिल चलाकर कोचिंग से लौट रही छात्रा को बाइक ने मारी टक्कर, हालत गंभीर - सड़क हादसे का ताजा खबर

जिले में एक बाइक सवार ने एक साइकिल सवार छात्रा को बुरे तरीके से टक्कर मार दी. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. 9वीं की छात्रा अरवल के किंजर बाजार से कोचिंग कर साइकिल से घर लौट रही थी.

9th student injured in road accident
सड़क हादसे में छात्रा घायल

By

Published : Oct 23, 2020, 6:48 AM IST

पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय के अंतर्गत रानीतलाब किंजर SH-69 मार्ग पर धोखहरा मोड़ के पास से एक छात्रा कोचिंग करके घर लौट रही थी. इस दौरान एक बाइक सवार ने साइकिल से लौट रही छात्रा को टक्कर मार दी . इस घटना में साइकिल सवार छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गई.

सड़क हादसे में छात्रा घायल
बाइक चालक मौके से फरार
इस घटना में घायल छात्रा की पहचान सिगोडी थाना क्षेत्र के सहाचक निवासी बिजेंद्र प्रसाद की पुत्री 13 वर्षीय संगीता कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि संगीता 9वीं वर्ग की छात्रा है जो अरवल के किंजर बाजार से कोचिंग कर साइकिल से घर लौट रही थी.
PMCH अस्पताल में इलाज
घायल संगीता का भाई विकास कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल में जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया. वहीं साइकिल सवार संगीता गम्भीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उसे जहानाबाद रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज करने के बाद पटना PMCH रेफर कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीण धोखहरा मोड़ के पास SH-69 मार्ग को जाम कर ब्रेकर की मांग करने लगे.


ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
सिगोडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुऐ बताया कि दुर्घटना होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रानीतलाब किंजर मार्ग को घटनास्थल के पास जाम कर धोखहरा मोड़ के पास ब्रेकर बनाने की मांग करने लगे. पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर मार्ग को जाम से मुक्त कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details