बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने किया खुलासा- सड़क हादसे में हुई थी छात्र उज्जवल की मौत - पटना

बुधवार की रात पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पार्थ गली के पास दो युवकों को पीटे जाने की सूचना मिली थी. घटना में भीड़ की पिटाई से एक छात्र की मौत की बात कही जा रही थी. इन सभी बातों का खंडन करते हुए सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी थी.

सड़क हादसे में हुई थी छात्र की मौत

By

Published : Sep 27, 2019, 11:13 PM IST

पटनाः पुलिस ने खुलासा किया है कि उज्ज्वल की मौत सड़क हादसे में हुई थी. दरअसल पटना में छात्र की मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी. छात्र के दोस्त कुंदन ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि छात्रों के बीच हुए झगड़े में उज्ज्वल की हत्या कर दी गई है. इस बात का खंडन करते हुए एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र की मौत सड़क हादसे में हुई है.

जितेंद्र कुमार, एसपी

पुलिस को गुमराह कर रहा था कुंदन
एसपी पूर्वी जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र के दोस्त ने पुलिस को काफी गुमराह करने की कोशिश की. काफी पूछताछ के बाद उसने खुद स्वीकार किया कि यह पूरी घटना एक्सीडेंट के दौरान घटी है. उसने बताया कि वह उज्ज्वल के साथ बाइक से घर जा रहा था. इसी बीच खेमनीचक अंडरपास के पास उसकी बाइक और पिकअप की भिड़ंत हो गई. जिसमें उज्ज्वल गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर छात्र के दोस्त कुंदन ने पुलिस के सामने कई बार बयान बदला. लेकिन देर रात उसने बयान में बताया कि यह पूरी घटना सड़क हादसे से जुड़ी हुई है और हादसे में ही उसकी मौत हुई है.

सड़क हादसे में हुई थी छात्र की मौत

भीड़ की पिटाई से मौत की थी अफवाह
बता दें कि बुधवार की रात पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पार्थ गली के पास दो युवकों को पीटे जाने की सूचना मिली थी. घटना में भीड़ की पिटाई से एक छात्र की मौत की बात कही जा रही थी. इन सभी बातों का खंडन करते हुए सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी थी. यह पूरा वाकया सड़क हादसे के दौरान हुआ था. जिसमें उज्ज्वल नाम के छात्र की मौत हो गई थी. हादसे में घायल कुंदन का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है, जो अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details