बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घर लौट रहे स्कूली छात्र पर टूटा बिजली का तार, झुलसने से हुई मौत - स्कूली छात्र पर टूटा बिजली का तार

पटना से सटे बिहटा में एक 14 वर्षीय स्कूली छात्र की बिजली के टूटे तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. छात्र बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था तभी 440 बोल्ट के बिजली के तार की चपेट में आ गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

student dies due to electrocution
student dies due to electrocution

By

Published : Sep 7, 2022, 8:03 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर गांव में 440 बोल्ट के बिजली के तार के संपर्क में आने से एकस्कूली छात्र की झुलसकर मौत (School Student Died In Patna) हो गई है. मृतक छात्र की पहचान राघोपुर गांव निवासी रामजी राय के 14 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है जो सातवीं कक्षा का छात्र था. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां और घर की अन्य महिलाओं का रो- रोकर बुरा हाल है.

पढ़ें-सहरसा में बिजली की तार के चपेट में आने से हुई बच्चे की मौत, घर में पसरा मातम

"राघोपुर गांव में बिजली के तार के संपर्क में आने से झुलसकर एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई. जहां सारी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही इस मामले में मृतक के परिजन की तरफ से लिखित आवेदन थाने में दिया गया, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."-रंजीत कुमार, बिहटा थाना अध्यक्ष


बाजार से घर लौट रहा था छात्र: जानकारी के अनुसार धीरज कुमार किसी काम से बाजार गया हुआ था. जब वह बाजार से घर लौट रहा था, तभी घर के मोहल्ले में पहले से 440 वोल्ट का बिजली का तार सड़क पर गिरा हुआ था. जिसकी चपेट में आने से धीरज पूरी तरह से झुलस कर घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल धीरज को अस्पताल में भर्ती कराया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को थाने ले आई जहां सारी प्रक्रिया करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया गया.

"धीरज कुमार किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था और जब घर पर आने लगा तभी मोहल्ले में पहले से बिजली का तार गिरा हुआ था उसी के संपर्क में वह घायल हो गया. सभी लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि बिजली का तार टूटा हुआ था जिसके बाद स्थानीय बिजली विभाग के अधिकारी को सूचना दिया गया और तार को ठीक किया गया. अचानक बिजली का तार गिरा था, जिसके बारे में लोगों को पता नहीं चला कि उसमें बिजली दौड़ रही है. अगर समय से पता चल जाता, धीरज घर में सबसे छोटा बेचा था, जिसके कारण घर में मां का रो रो कर बुरा हाल है."-रहीस कुमार, मृत छात्र का भाई



पढ़ें-भागलपुर में करंट लगने से युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details