बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: नौबतपुर में करंट लगने से छात्र की मौत, इंटर की परीक्षा देकर लौट रहा था घर - नौबतपुर में करंट लगने से छात्र की मौत

पटना के नौबतपुर में करंट लगने से छात्र की मौत (Student dies due to electrocution in Naubatpur) हो गई. छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर लौट रहा था. तभी गांव में ही बिजली की तार की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद लोग माने. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया.

नौबतपुर में करंट लगने से छात्र की मौत
नौबतपुर में करंट लगने से छात्र की मौत

By

Published : Feb 7, 2023, 8:21 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे नौबतपुर इलाके में बिजली के चपेट में आने से इंटर के छात्र की झुलसकर मौत (Student dies due to electrocution) हो गई. छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

ये भी पढ़ें- करंट की चपेट में आने से छात्र की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

करंट लगने से छात्र की मौत: पूरा मामला पटना के नौबतपुर थानाक्षेत्र के चकिया गांव का है. जहा इंटर का एग्जाम देकर लौट रहे छात्र 33 हजार के बिजली के तार के संपर्क में आ गया. जिसके बाद झुलसकर उसकी मौत हो गयी. इधर, मौत की सूचना मिलने के बाद छात्र के परिवार में कोहराम मचा गया. मृतक छात्रा की पहचान चकिया गांव निवासी धर्मेंद्र ठाकुर के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है.

इंटर का एग्जाम देकर आया था छात्र: मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रिंस कुमार मंगलवार को इंटर का छात्र था. सोमवार को वो हिंदी की परीक्षा देकर आया और खेत के तरफ गया था. जहां वो 33 हजार केवी बिजली की तार नीचे लटका हुआ था. जिसके संपर्क में आने से झुलसकर प्रिंस कि मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 को जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: घटना कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नौबतपुर थाना की पुलिस को ग्रामीणों का आक्रोश का सामना करना पड़ा. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी दिनों से 33 हजार केवी का तार लटका हुआ है. बिजली विभाग को इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने कई बार दिया, लेकिन अब तक तार को ठीक नहीं किया गया है. जिसके कारण आज एक छात्र की मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप: ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते अगर बिजली विभाग इसे ठीक कर लेती तो आज छात्र की मौत नहीं होती. इधर, घटना के संबंध में नौबतपुर थानाअध्यक्ष मो. रफीकुल रहमान ने बताया कि चकिया गांव में 33 हजार के बिजली के तार के चपेट में आने से एक इंटर के छात्र की झुलसकर मौत की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां मुआवजे को लेकर परिजनों ने सड़क जाम किया था. काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details