पटनाः पंडारक थाना क्षेत्र के पंडारक गांव में एक बेकाबू ट्रक ने एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पटनाः बेकाबू ट्रक ने छात्र को कुचला, मौत - ट्रक
सुधांशु कुमार अपने घर से कुछ सामान लाने के लिए दुकान जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया.
मृतक छात्र सुधांशु कुमार अपने घर से कुछ सामान लाने के लिए दुकान जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया. इसके बाद आनन-फानन में उसे पंडारक स्थित पीएमसीएच किया गया, हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर करने को कहा, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इस हादसे के बाद मृतक सुधांशु के परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.