बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मेडिकल की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - स्वास्थ विभाग

मृतक के भाई ने जानकारी देते हुये बताया कि पिंकी ने कल देर रात घर में फोन करके बताया था, कि उसका मन घबरा रहा है. बात होने के बाद घरवाले उसे पटना से वापस गांव लाने के लिये निकले. साथ ही उसने बताया कि आज सुबह से लगातार उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था.

पटना
पटना

By

Published : May 18, 2020, 10:12 PM IST

पटना: जिले के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड इलाके में एक मेडिकल की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड नंबर 8 स्थित एक मकान की है. जहां किराये पर रह रही मेडिकल की छात्रा ने अपने ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

मृतक के भाई ने जानकारी देते हुये बताया कि पिंकी ने कल देर रात घर में फोन करके बताया था, कि उसका मन घबरा रहा है. बात होने के बाद घरवाले उसे पटना से वापस गांव लाने के लिये निकले. साथ ही उसने बताया कि आज सुबह से लगातार उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. खोजबीन करते हुये मै उसके रूम में पहुंचा तो काफी देर तक रूम का दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
आगे मृतक के भाई ने बताया कि दरवाजा नहीं खुलने पर मैने आसपास के लोगों को बुलाकर उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो पिंकी अपने ही दुपट्टे से झूलती नजर आई. मामले की जानकारी आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने कंकड़बाग थाने को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पहले शव को मेडिकल टीम से पूरी तरह से स्कैन करवाया. इस पूरी विधि में मौके पर मौजूद पुलिस की टीम और स्वास्थ विभाग की टीम को दो से ढाई घंटे लगे. उसके बाद जाकर पिंकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि स्थानीय लोग आपस में बाते करते नजर आये कि पिंकी की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी. और वह लॉकडाउन की वजह से पिछले कुछ महीनों से अपने रूम से भी कहीं बाहर भी नहीं निकल रही थी. वहीं, पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details