बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कैरेंस स्कूल के छात्र को अगवा करने का मामला, 6 लोगों पर FIR दर्ज - patna crime news

दानापुर गोला रोड स्थित सन्त कैरेन्स के 9वीं छात्र राहुल वर्मा को स्कूल छूटने के बाद जबरन उठा ले जाने के आरोप में हर्ष सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ रूपशपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.

patna crime news
patna crime news

By

Published : Feb 5, 2021, 6:54 PM IST

पटना: छात्र राहुल वर्मा का स्कूल से घर लौटने के दौरान अपहरण कर लिया गया है. मारपीटकर जबरन बाइक सवार आधा दर्जन युवक अपहण कर उसे अपने साथ ले गये. और फिर बाद में छोड़ दिया. इस मामले में छात्र के पिता अपोलो वर्मा ने रूपसपुर थाने में हर्ष समेत आधा दर्जन के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.

'राहुल को बाद में कंकड़बाग में छोड़ दिया गया था. मेरे पुत्र राहुल सकुशल वापस थाना लौटा था .दो दिन पूर्व स्कूल के ग्यारहवीं के छात्र के साथ स्कूल से निष्कासित छात्र हर्ष की मारपीट हुई थी. जसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इसी को लेकर मेरे पुत्र राहुल को हर्ष अपने दोस्तों के साथ दो स्कूटी और एक बाइक से आकर जबरन बाइक पर बैठकर कंकड़बाग ले गया था और उसके साथ मारपीट भी किया गया था और वीडियो बनाने वाले और मारपीट करने वाले के बारे में पूछताछ कर रहा था.'-छात्र के पिता

यह भी पढ़ें-रूपेश की हत्या रोडरेज में हुई यह बात हलक के नीचे नहीं उतर रही : चिराग

छात्र से मारपीट
रूपसपुर थाने के सर्वोदय नगर रोड नंबर एक निवासी अपोलो वर्मा ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि राहुल वर्मा गोला रोड संत कैरेंस हाई स्कूल में 9वीं का छात्र है. और गुरूवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गोला रोड शेखर मार्केट के पास दो स्कूटी और एक बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने राहुल को मारपीट कर जबरन बाइक पर बैठकर ले गये थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details