पटना: छात्र राहुल वर्मा का स्कूल से घर लौटने के दौरान अपहरण कर लिया गया है. मारपीटकर जबरन बाइक सवार आधा दर्जन युवक अपहण कर उसे अपने साथ ले गये. और फिर बाद में छोड़ दिया. इस मामले में छात्र के पिता अपोलो वर्मा ने रूपसपुर थाने में हर्ष समेत आधा दर्जन के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है.
'राहुल को बाद में कंकड़बाग में छोड़ दिया गया था. मेरे पुत्र राहुल सकुशल वापस थाना लौटा था .दो दिन पूर्व स्कूल के ग्यारहवीं के छात्र के साथ स्कूल से निष्कासित छात्र हर्ष की मारपीट हुई थी. जसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इसी को लेकर मेरे पुत्र राहुल को हर्ष अपने दोस्तों के साथ दो स्कूटी और एक बाइक से आकर जबरन बाइक पर बैठकर कंकड़बाग ले गया था और उसके साथ मारपीट भी किया गया था और वीडियो बनाने वाले और मारपीट करने वाले के बारे में पूछताछ कर रहा था.'-छात्र के पिता