बिहार

bihar

ETV Bharat / state

50 रुपये के लिए संघर्ष करने वाला बना असिस्टेंट कमिश्नर, 'मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही...' - anand kumar

मेहनत की जाए तो मंजिल तक जरूर पहुंचा जा सकता है. कभी 50 रुपये के लिए जिंदगी में संघर्ष करने वाले एक लड़के ने लोक सेवा (UPSC) आयोग की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant commissioner) का पद हासिल किया है, पढ़ें पूरी खबर...

कृष्ण राय के साथ आनंद कुमार
कृष्ण राय के साथ आनंद कुमार

By

Published : Jun 28, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 1:19 PM IST

पटना:अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो सारी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है. ये डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा, लेकिन आज आपको असल में ये सच होते हुए भी बताएंगे. कृष्ण राय (Krishna Rai) कभी 50 रुपये के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन कड़ी मेहनत के बूते उन्होंने लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा पास कर असिस्टेंट कमिश्नर (Assistant commissioner) का ओहदा हासिल कर लिया.

इसे भी पढे़ंः सरकारी स्कूल की इस छात्रा को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने चुना, जानें 9वीं की प्रतीक्षा ने ऐसा क्या किया?

आनंद : 'मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही...'
कृष्ण राय जब बड़े ओहदे पर पहुंच गया, तब उसके शिक्षक और सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से कृष्ण राय की जीवनी साझा की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उन्होंने लिखा- 'राय ने अपने जीवन में काफी संघर्षों का सामना किया, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी. आज वे असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर पहुंच गए हैं.'

''कभी 50 रुपये के लिए भी कई दिनों तक लगातार संघर्ष करने वाला मेरा शिष्य कृष्ण कुमार राय सुपर-30 के रास्ते जब यूपीएससी क्वालीफाई करके असिस्टेंट कमिश्नर बनकर आज मुझसे पहली बार मिलने आया तब मुझे सच में शिक्षक होने पर गर्व होने लगा. समाज के दबे-कुचले लोगों के प्रति उसकी संवेदनशीलता को देखकर मुझे यही लगा कि, 'मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही, हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए.''- आनंद कुमार, संस्थापक, सुपर-30

इसे भी पढ़ेंःSUPER 30 के संचालक गणितज्ञ आनंद कुमार सोशल साइट पर छात्रों से पूछ रहे हैं ट्रिकी Question

आनंद ने एक तस्वीर भी शेयर की
यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है. लोग बड़ी संख्या में इसे लाइक और शेयर कर रहे हैं. इस ट्वीट के साथ ही आनंद कुमार ने कृष्ण राय के साथ खुद की एक तस्वीर भी शेयर की है. लोग आनंद और उनके शिष्य कृष्ण राय के काम की सराहना कर रहे हैं.

सुपर 30 क्या है?
सुपर 30 बिहार राज्य की राजधानी पटना में स्थित एक बहुत ही ख़ास और अनोखा कोचिंग इंस्टिट्यूट है. IIT जो की भारत सरकार का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट है, जिसमें प्रवेश पाने के सुपर-30 में बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है.

कौन हैं आनंद कुमार?
आनंद कुमार सुपर-30 के संस्थापक हैं. आनंद Super-30 के नाम से एक इंस्टीट्यूट (Institute) चलाते हैं, जिसमें गरीब छात्रों को IIT की फ्री में क्लास दी जाती है. आनंद कुमार एक गणितज्ञ होने के साथ–साथ एक अच्छे Teacher भी हैं. उन्होंने गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देकर उनकी काबिलियत को समझा है. उनका मुख्य उद्देश्य गरीब छात्र जो IIT JEE में प्रवेश दिलाना है और जो पैसे के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते हैं, उनके सपने को साकार करना है. आनंद वैसे 30 छात्र को चुनकर उन्हें मुफ्त में इसकी तैयारी करवाते हैं.

इसे भी पढे़ंः BPSC Final Result: ये हुई न बात! सड़क किनारे अंडा बेचकर बीरेंद्र कुमार ने BPSC किया क्लियर

Last Updated : Jun 28, 2021, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details