बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्त, अस्पताल प्रबंधन ने सभी मांगे मानी - अस्पताल प्रबंधन

हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल में लगातार मास्क ग्लव्स और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में पूरी मात्रा में यह सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

PMCH
PMCH

By

Published : Jul 22, 2020, 12:57 AM IST

पटना: पीएमसीएच में अपनी कई मांगों को लेकर बीते 2 दिनों से कार्य बहिष्कार पर गए जूनियर डॉक्टर्स काम पर वापस लौट आए हैं. जूनियर डॉक्टर्स की मांग थी की पीपीई किट पहनने और उतारने के लिए सभी वार्ड में डाउनिंग ड्रॉपिंग रूम की व्यवस्था हो. विरोध के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सभी वार्ड में डाउनिंग ड्रॉपिंग रूम बनाने का काम शुरू करा दिया है. जूनियर डॉक्टर्स मंगलवार रात 8 बजे से वर्क विड्रोबल को वापस लिया और ड्यूटी ज्वाइन की.

अहम जानकारी:-

  • पीएमसीएच के जुनियर डॉक्टरों ने हड़ताल को लिया वापस
  • अस्पताल प्रबंधन ने सभी मांगे मानी
  • मंगलवार की रात 8 बजे काम पर आए वापस
  • सभी वार्ड में डाउनिंग ड्रॉपिंग रूम बनाने का काम हुआ शुरू
  • बीते सोमवार से विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर थे
  • पीपीई किट पहनने और उतारने के लिए सभी वार्ड में रूम बनाने की थी मांग

गौरतलब है कि हड़ताली जूनियर डॉक्टर्स अस्पताल में लगातार मास्क ग्लव्स और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में पूरी मात्रा में यह सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

जूनियर डॉक्टर्स सोमवार से अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर चले गए थे और सभी विभागों में काम बंद कर दिए थे. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने संज्ञान लिया और उनके समाधान की दिशा में प्रयास किया. बता दें कि पीएमसीएच में 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर बन रहा है जिसे जल्द ही शुरू किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details